मजदूरी से इनकार करने पर दो महिलाओं को पीटा
मोतिहारी : पताही के डुमरीबैजू गांव में मजदूरी से इनकार करने पर लखिंद्र ठाकुर की पत्नी मिथिलेश देवी सहित बहू सकिला देवी को बेरहमी से पीट अधमरा कर दिया गया़ उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ मामले में लखिंद्र ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही रघुनाथ सिंह, मुनचुन सिंह, मदन […]
मोतिहारी : पताही के डुमरीबैजू गांव में मजदूरी से इनकार करने पर लखिंद्र ठाकुर की पत्नी मिथिलेश देवी सहित बहू सकिला देवी को बेरहमी से पीट अधमरा कर दिया गया़ उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
मामले में लखिंद्र ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही रघुनाथ सिंह, मुनचुन सिंह, मदन मिश्र, अवध मिश्र, राजाराम मिश्र, रणधीर कुमार, विक्की कुमार व साजन देवी को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि बथान पर मवेशी को चारा खिला रहा था़
इस बीच सभी आरोपित- हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस गय़े जातिसूचक गाली देते हुए कहा कि मन बढ़ गया है, मजदूरी करने से इंकार करता है़ इतना कहने के बाद सभी लोग घर में अकेली पत्नी को पीट कर अधमरा कर दिया़ उसे बचाने गयी बहू सकिला देवी को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडा से पीट कर बेहोश करने के बाद पेटी तोड़ 10 हजार नकद, आभूषण व अन्य समान लूट सभी फरार हो गय़े पुलिस कैंप में पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पताही थाना भेजा जायेगा़