10 लाख की संपत्ति चोरी
चोरों ने व्यवसायी के घर का ताला तोड़ा मोतिहारी : शहर के न्यू गोपालपुर मुहल्ला में गुरुवार की रात चोरों ने व्यवसायी चंदन कुमार के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब दस लाख का सामान चोरी कर लिया़ श्री कुमार केसरिया सिसवा पटना गांव के रहने वाले है़ परिवार के साथ गांव […]
चोरों ने व्यवसायी के घर का ताला तोड़ा
मोतिहारी : शहर के न्यू गोपालपुर मुहल्ला में गुरुवार की रात चोरों ने व्यवसायी चंदन कुमार के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब दस लाख का सामान चोरी कर लिया़ श्री कुमार केसरिया सिसवा पटना गांव के रहने वाले है़
परिवार के साथ गांव गये हुए थ़े इस बीच चोरों ने ताला तोड़ लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया़ शुक्रवार को गांव से लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ देख व्यवसायी ने नगर पुलिस को सूचना दी़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की़ उन्होंने बताया कि चोरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है़
इधर, व्यवसायी श्री कुमार ने बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़ घर के अंदर घुसे हैं, उसके बाद गोदरेज के दो आलमीरा का लॉकर तोड़ उसने रखा 40 हजार नकद, लैपटॉप सहित 10 लाख का आभूषण चुरा लिया़ यहां बताते चले कि शहर में चोरी की घटनाओं को रोकने पर पुलिस पूरी तरफ विफल है़ पुलिस चुस्त-दुरुस्त रात्रि गश्ती का दावा करती है, लेकिन चोरी की वारदात ने पुलिस गश्ती की पोल खोल कर रख दी है़ शहर में तीन महीना के अंदर एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन एक-दो को छोड़ अधिकांश घटनाएं आज भी पहेली बनी हुई है़ं
चोरी गये सामान
सोने का चेन चार पीस, अंगूठी 10 पीस, काम का टॉप्स 20 जोड़ा, टिका दो पीस, नथिया दो पीस, डरकस 2 पीस, हथशंकर दो पीस, हार एक पीस, मंगलसूत्र दो पीस, तीन पनिया 21 जोड़ा, झाला दो जोड़ा, बाउटी दो जोड़ा, चांदी का सिक्का 40 पीस, चांदी की थाली दो पीस, चांदी का पान 10 पीस, चांदी का कसैली 10 पीस, चांदी का मछली चार पीस, लॉकेट चार पीस, लैपटॉप एक व कीमती साड़ी 20 पीस चोरों ने गायब कर दिया है़