मिथिला कॉम्पलेक्स के मालिक से मांगी 50 लाख रंगदारी
मोतिहारी : शहर के मधुबन छावनी चौक स्थित मिथिला कॉम्पलेक्स के मालिक ललित नारायण मिश्र से अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़ पहले उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए फोन आया. इसके बाद मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी गयी़ श्री मिश्र बजाजपट्टी मोहल्ला के रहनेवाले हैं. घटना के […]
मोतिहारी : शहर के मधुबन छावनी चौक स्थित मिथिला कॉम्पलेक्स के मालिक ललित नारायण मिश्र से अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़ पहले उनके मोबाइल पर रंगदारी के लिए फोन आया. इसके बाद मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी गयी़ श्री मिश्र बजाजपट्टी मोहल्ला के रहनेवाले हैं. घटना के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में है. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नगर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है़
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया, रंगदारी की घटना जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया है, उसका सीडीआर निकाला जा रहा है़ जल्द अपराधी को चिह्न्ति कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. श्री मिश्र ने पुलिस को बताया है कि 27 मार्च को वह कार्यालय में बैठे थ़े इसी बीच रंगदारी के लिए फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मार्केट खाली कर दो, नहीं तो 50 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी़ फिर अगले दिन 28 मार्च को उसी नंबर से मैसेज भेज कर जान मारने धमकी दी गयी़
नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मिथिला कॉम्पलेक्स के मालिक ललित नारायण मिश्र का जमीन विवाद बहुत पहले से चल रहा है. इसको लेकर उन्होंने नगर थाना में कांड संख्या 42/13 व 492/13 दर्ज कराया था, जिसमें राजकुमार सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है़ जल्द खुलासा कर लिया जायेगा़