फटा पायजामा पहने था मुखिया
मंगलवार का दिन तुरकौलिया के शंकर सरैया उत्तरी पंचायत के करोड़पति मुखिया के लिए अमंगल साबित हुआ. मुजफ्फरपुर से पहुंची एसटीएफ व मोतिहारी नगर थाना पुलिस की टीम ने मुखिया के मोतिहारी शहर के चांदमारी चौक स्थित आवास पर सुबह सात बजे जैसे ही धावा बोला, मुखिया के अकूत धन व सूदखोरी का राज खुलता […]
मंगलवार का दिन तुरकौलिया के शंकर सरैया उत्तरी पंचायत के करोड़पति मुखिया के लिए अमंगल साबित हुआ. मुजफ्फरपुर से पहुंची एसटीएफ व मोतिहारी नगर थाना पुलिस की टीम ने मुखिया के मोतिहारी शहर के चांदमारी चौक स्थित आवास पर सुबह सात बजे जैसे ही धावा बोला, मुखिया के अकूत धन व सूदखोरी का राज खुलता गया. मुखिया के पास से एक राइफल, एक रिवाल्वर, 32 कारतूस व एक लाख 58 हजार रुपये नकद मिले हैं. साथ ही, 52 एटीएम कार्ड, 175 पासबुक500 चेकबुक, चार पेंशन बुक
चार खाता-बही एवं 1.58 लाख नकद बरामद किये गये.
मोतिहारी : जेकर मइल बा ओकर धइल बा, जेकर साफ बा ऊ साफ बा. गांव में अपने बड़े-बुजुर्गो से इस कहावत को सुनते रहते थे. यह कहावत गिरफ्तार मुखिया कृष्णा प्रसाद पर सटीक बैठती है. उसके रहन-सहन व पहनावे से उसकी हैसियत का अंजादा लगाना मुश्किल था. जब पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची, तो मुखिया साधारण कुर्ता व फटे हुये पायजामे में था.
इसी हालत में उसे घर से नगर थाने लाया गया, तो लोगों व छापेमारी करनेवाले पुलिसवालों को विश्वास नहीं हो रहा था कि अति साधारण ढंग से रहनेवाले मुखिया के पास इतनी संपत्ति है. मुखिया ने बताया कि 1996 से वो सूद-ब्याज के धंधे में उतरा. मुनाफा देख कर उसने पुस्तैनी जमीन बेच कर ब्याज पर पैसे देने शुरू कर दिया. इससे उसने करोड़ों की संपत्ति बनायी. अभी उसके पास
सात ट्रैक्टर हैं. शंकर सरैया चौक पर गिट्टी, बालू व सीमेंट की दुकान है. चांदमारी चौक के मकान की कीमत करोड़ों की है.