शहर बनेगा कचरा मुक्त
मोतिहारीः शहर की सफाई व्यवस्था नगर पालिका की पहचान है तो साफ सफाई नगर पालिका का मुख्य कार्य. सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर शहर को कचरा मुक्त बनाया जायेगा. जरुरत पड़ी तो सफाई के तौर तरीके में भी बदलाव किया जायेगा. उक्त बातें नप कार्यपालक पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही. वे शनिवार को नप […]
मोतिहारीः शहर की सफाई व्यवस्था नगर पालिका की पहचान है तो साफ सफाई नगर पालिका का मुख्य कार्य. सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर शहर को कचरा मुक्त बनाया जायेगा. जरुरत पड़ी तो सफाई के तौर तरीके में भी बदलाव किया जायेगा. उक्त बातें नप कार्यपालक पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही. वे शनिवार को नप कार्यालय स्थित सभागार में सफाई जमादारों के साथ बैठक किया.
पदास्थान के बाद कर्मियों के साथ पहली ही बैठक में उन्होंने शहर की साफ सफाई कार्य में लापरवाही बरदास्त नहीं किये जाने का सख्त हिदायत दिया. कहा कि सफाई कार्य का जो समय तय है इस दौरान ईमानदारी पूर्वक कार्य करे. जरुरत पड़ी तो निर्धारित समय के अतिरिक्त भी कार्य को पूर्ण करना है. उन्होंने कुड़ा का उठाव कर प्लास्टिक से ठक कर ढुलाई करने का निर्देश दिया. कहा कि ट्रेक्टर ट्रॉली की सप्ताह में सफाई होगी जिसकी जिम्मेवारी संबंधित ट्रैक्टर के ड्राइवर की होगी. श्री सिंह ने कुड़ा उठाव कर संबंधित जगह पर चुना व ब्लिचिंग का छिड़काव नहीं करने के कार्य शैली पर आपत्ति जतायी और आगे से चुना व बिलीचिंग छिड़काव का निर्देश दिया.
इसके लिए सफाई निरीक्षक मो. नेयाज को उन्होंने वार्षिक खर्च की राशि का प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं वाडरे में दो सौ मीटर की दूरी पर डस्टवीन लगाने की नसीहत दी. कहा कि इसके लिए आकलन कर प्रतिवेदन तैयार करे. उन्होंने शहर वासियों से भी कुड़ा यत्र तत्र नही फेक कर वाडरे में बने कुड़ा घर में जमा करने का अपील किया है. मौके पर सीटी मैनेजर अभ्या प्रिया, सफाई निरीक्षक मो. नेयाज सहित सभी वाडरे के जमादार उपस्थित थे.