मांगों के समर्थन में सेविका-सहायिका संघ का धरना
मोतिहारी : अपने मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले सेविका-सहायिकाओं ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी को आठ सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा़ धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता चंचला कुमारी ने की़ इसकी जानकारी देते हुए चंचला ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सरकार की गलत नीतियों के कारण सालों […]
मोतिहारी : अपने मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के बैनर तले सेविका-सहायिकाओं ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी को आठ सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा़ धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता चंचला कुमारी ने की़ इसकी जानकारी देते हुए चंचला ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका सरकार की गलत नीतियों के कारण सालों से पिसती रही हैं.
पर वे अपना अधिकार प्राप्त करके रहेंगी़ मांग पूरी होने तक संघ की लड़ाई जारी रहेगी़ चंचला ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में सेविका-सहायिकाओं ने टाउन हॉल से समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाला़ उनकी मांगों में सेविका/सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करना, चयनमुक्त प्रक्रिया को निरस्त करना, चयनमुक्त सेविका/सहायिका को पुन: बहाल करना, 60 दिन का वार्षिक अवकाश देना, मौसम के अनुरूप केंद्र संचालन का समय बदलना, मानदेय की वृद्धि करना आदि शामिल है़ मौके पर अनुपम कुमारी, मंजू कुमारी, सरिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, मंजू देवी, रंजना कुमारी, किरण कुमारी, रूबिया खातून उपस्थित थी़
काला बिल्ला लगा काम रहे गृहरक्षक
मोतिहारी. बिहार रक्षा वाहिनी सेवक संघ के पांच सूत्री मांगों को पूरा कर पुन : रद्द किये जाने के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन शुरू है़ जिले के सभी प्रतिनियुक्त गृहरक्षक काला बिल्ला लगा काम कर रहे है़ं संघ के संरक्षक संजय कुमार यादव, सचिव सुनील कुमार दूबे ने नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीम विभिन्न अनुमंडल व प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया़ द्वितीय चरण के आंदोलन में आठ अप्रैल को गृहरक्षक प्रशिक्षण केंद्र से सरकार विरोधी रैली शहर में निकलेगी़ समाहरणालय गेट पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा़ इसकी जानकारी सचिव सुनील कुमार दूबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है़