चकमा दे भाग रहे रंगदार को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
मोतिहारी : शहर के मिथिला कॉम्पलेक्स के मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने में गिरफ्तार मुकेश कुमार झा शनिवार को न्यायालय में पेशी से पहले हाथ से हथकड़ी सरका पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया़ हालांकि वह ज्यादा दूर तक नहीं भाग सका़ पुलिस ने उसका पीछा कर समाहरणालय गेट के पास दबोच लिया, […]
मोतिहारी : शहर के मिथिला कॉम्पलेक्स के मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने में गिरफ्तार मुकेश कुमार झा शनिवार को न्यायालय में पेशी से पहले हाथ से हथकड़ी सरका पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया़
हालांकि वह ज्यादा दूर तक नहीं भाग सका़ पुलिस ने उसका पीछा कर समाहरणालय गेट के पास दबोच लिया, उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुकेश को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में हाजिर किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना से गृहरक्षक नगीना गिरी व वीरेंद्र यादव की अभिरक्षा में मुकेश को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थापन के लिए भेजा गया था़ न्यायालय परिसर में पहुंचने के बाद भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर मुकेश हाथ से हथकड़ी सरका फरार हो गया़ उसके फरार होने के बाद पुलिस ने समाहरणालय परिसर की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी़
पुलिसकर्मियों ने मुकेश को खदेड़ कर समाहरणालय गेट के पास दबोच लिया़ यहां बताते चले कि मिथिला कॉम्पलेक्स में मुकेश गार्ड की नौकरी करता था़ छुट्टी लेकर अपने गांव गया, उसके बाद फेक सिमकार्ड से कॉम्पलेक्स के मालिक ललित नारायण मिश्र से 50 लाख की रंगदारी मांग दी़ पुलिस ने रंगदारी में प्रयुक्त सिम कार्ड का सीडीआर निकाल मुकेश को मधुबनी जिला के गिरफ्तार कर लिया़