गिड़गिड़ाते रहे प्रभु पिटती रही पुलिस

ढाका : गिड़गिड़ाते रहे प्रभु नारायण और दौड़ा-दौड़ा कर पिटती रही पुलिस. आखिर कौन सी वजह थी कि अचानक प्रशासन चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे टाइगर फोर्स के अध्यक्ष को पिटने लगी. घटना के पूर्व ट्रेन ठहराव को लेकर स्टेशन परिसर के अंदर शांतिपूर्वक आंदोलनकारियों एवं प्रशासन के बाद वार्ता चल रही थी. बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 6:24 AM
ढाका : गिड़गिड़ाते रहे प्रभु नारायण और दौड़ा-दौड़ा कर पिटती रही पुलिस. आखिर कौन सी वजह थी कि अचानक प्रशासन चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे टाइगर फोर्स के अध्यक्ष को पिटने लगी. घटना के पूर्व ट्रेन ठहराव को लेकर स्टेशन परिसर के अंदर शांतिपूर्वक आंदोलनकारियों एवं प्रशासन के बाद वार्ता चल रही थी.
बाहर अचानक भगदड़ की आवाज पर प्रभु नारायण निकल कर लोगों को समझा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हे मारना शुरू कर दिया, जिसके कारण उपस्थित लोग उग्र हो गये. पुलिस द्वारा श्री नारायण को दौड़ा-दौड़ा कर पिटते देख लोग आग बबूला हो गये और इसी के बाद स्थिति बेकाबू हो गयी. लोगों का कहना है कि अगर श्री नारायण के साथ मारपीट नहीं की जाती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती.

Next Article

Exit mobile version