महिला को चाकू मार किया घायल

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंद्रहिया गांव में जमीन विवाद को लेकर प्रभा देवी को चाकू मार घायल कर दिया गया़ उसे बचाने गये पति सुरेश राम, पुत्र कृष्णा राम व पुत्री के साथ भी मारपीट की गयी़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ मामले में प्रभा देवी ने पुलिस कैंप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:18 AM
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंद्रहिया गांव में जमीन विवाद को लेकर प्रभा देवी को चाकू मार घायल कर दिया गया़ उसे बचाने गये पति सुरेश राम, पुत्र कृष्णा राम व पुत्री के साथ भी मारपीट की गयी़ घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
मामले में प्रभा देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही अखिलेश राम, उमेश राम, नरेश राम, छोटन राम, रूपेश राम, मुकेश राम, लालसा देवी, रिंकू देवी, बबिता देवी, मीना देवी, सोना देवी, जानकी देवी, ममता देवी, पांचू राम, अजय राम व श्रीपति देवी को आरोपित किया है़
उसने पुलिस को बताया है कि उसके नाम से परचा का जमीन है, जिस पर सालों से रहते आ रहे है़ सभी आरोपित जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं, इसको लेकर साजिश के तहत हरवे हथियार से लैस सभी आरोपित दरवाजे पर चढ़ गाली- गलौज करने लग़े विरोध करने पर घर में घुस चाकू व फरसा से मार घायल कर दिया़ पुलिस कैंप में पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा़

Next Article

Exit mobile version