पताही में युवक की गला दबा कर हत्या

अलग-अलग घटनाओं में तीन मरे मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत बिजधरी पेट्रोल पंप के पास ट्रक की ठोकर बाइक सवार 60 वर्षीय रामप्रीत ठाकुर की मौत हो गयी़ वहीं बाइक चला रहे नरेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गय़े घटना मंगलवार दोपहर की है़ मृतक अरेराज के बहादुरपुर गांव का रहने वाला था, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:19 AM
अलग-अलग घटनाओं में तीन मरे
मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत बिजधरी पेट्रोल पंप के पास ट्रक की ठोकर बाइक सवार 60 वर्षीय रामप्रीत ठाकुर की मौत हो गयी़ वहीं बाइक चला रहे नरेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गय़े घटना मंगलवार दोपहर की है़ मृतक अरेराज के बहादुरपुर गांव का रहने वाला था, जबकि घायल व्यक्ति हरसिद्घि मानीकपुर गांव का है़
उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरेश व रामप्रीत बाइक से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज जा रहे थ़े
बिजधरी पेट्रोल पंप के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रक के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में ठोकर मार दी़ इस घटना में बाइक चला रहा नरेश घायल हो गया, जबकि रामप्रीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया़ वहीं शव को कब्जे में कर घायल को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजवाया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़
सिकरहना. कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में मंगलवार को जेसीबी से कुचलने से 10 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, घटना गांव के ही दक्षिण दिशा में कब्रिस्तान के निकट मो औजेर का पुत्र फरहान अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी बीच लापरवाह चालक ने जेसीबी को आगे-पीछे करने के क्रम में बच्चे को कुचल डाला. घटना के बाद चालक जेसीबी लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने मृतक के परिवार वालों को दी. सूचना के बाद परिजन घटनास्थल से शव उठा कर घर ले आये. समाचार प्रेषण तक पुलिस वहां नहीं पहुंची थी.
पताही. थाना क्षेत्र के रतनसायर निवासी उपेंद्र महतो (28) की गला दबा हत्या कर गांव के ही सरेह में शव फेंका दिया गया. उसका शव मंगलवार को मिला. उपेंद्र रंगपुर बाजार पर मोबाइल सर्विसिंग सेंटर चलाता था. ग्रामीणों द्वारा सुबह में गेहूं की खेत में शव होने की सूचना पर पिता हरिवंश महतो ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. मृतक के पिता हरिवंश महतो ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उपेंद्र सोमवार को तीन बजे दिन में घर से निकला, जो देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह होते गेहूं के खेत में शव होने की सूचना पर परिवार में कोलाहल मच गया.
इधर, मृतक की बाइक व लैपटॉप लावरिस हालत में ढाका पुलिस ने परसा गांव से सुबह ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अभी तक परिजनों द्वारा खुलासा नहीं किया गया है. जबकि हत्या कहीं और कर शव को उसके गांव में फेंक दिया गया प्रतीत होता है. पिता ने भी अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की अनुसंधान मे जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version