तीन दिनों में करें रिपोर्ट: डीएओ

स्पॉट पर जाकर फसल क्षति का करना है मुआयना मोतिहारी : फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट कार्यालय को तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराना है, रिपोर्ट में किसानों का पूरा ब्योरा होना चाहिए , स्पॉट जाये और फसल का आकलन कर सही रिपोर्ट तैयार करें. ये बातें जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शकील अंसारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:13 AM
स्पॉट पर जाकर फसल क्षति का करना है मुआयना
मोतिहारी : फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट कार्यालय को तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराना है, रिपोर्ट में किसानों का पूरा ब्योरा होना चाहिए , स्पॉट जाये और फसल का आकलन कर सही रिपोर्ट तैयार करें.
ये बातें जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शकील अंसारी ने कही. वे बुधवार को सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के साथ फसल क्षति की समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे. कहा कि रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय को तीन दिनों के भीतर उपलब्ध करा देना है. इसमें शिथिलता बरदाश्त नहीं होगी. फसल क्षति की तैयार रिपोर्ट की सूची अंचल स्तर पर भी उपलब्ध रहेगी.
कहा कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में कृषि योजनाओं का लाभ लेने वाले कृषकों की सूची भी कार्यालय को उपलब्ध कराएं. आवश्यक्ता पड़ने पर योजनाओं की धरातल पर जांच की जायेगी. मूंग बीज का शत-प्रतिशत प्रत्यक्षण होना चाहिए. निरीक्षण में प्रत्यक्षण नहीं होने की शिकायत मिली तो संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार व कृषि को-ऑर्डिनेटरों की जिम्मेवारी तय कर कार्रवाई होगी. बैठक में पीडी आत्मा लक्ष्मण प्रसाद सहित सभी बीएओ मौजूद थे. जिले में प्राकृतिक आपदा से आच्छादित गेहूं व मसूर फसल को भारी नुकसान हुआ है.
अनुमान लगाया गया है कि असमय वर्षा से फसल के उत्पादन व उत्पादन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की क्षति हुई है. फसल नुकसान होने की यह बात समीक्षा बैठक के दौरान सामने आयी है. डीएओ ने बताया कि फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने का निदेश सभी बीएओ को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version