16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल में छापा, पांच मोबाइल जब्त

मोतिहारीः सेंट्रल जेल मोतिहारी में बुधवार की सुबह छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी. इस बार भारी संख्या में सेलफोन, चाजर्र व सिमकार्ड बरामद हुआ हैं. करीब दो घंटे तक चली इस छापेमारी में पुराना खंड के वार्ड नंबर-छह से पांच सेलफोन, पांच चाजर्र व दो सिमकार्ड लावारिस हालत में जब्त किया गया. यह कार्रवाई […]

मोतिहारीः सेंट्रल जेल मोतिहारी में बुधवार की सुबह छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी. इस बार भारी संख्या में सेलफोन, चाजर्र व सिमकार्ड बरामद हुआ हैं. करीब दो घंटे तक चली इस छापेमारी में पुराना खंड के वार्ड नंबर-छह से पांच सेलफोन, पांच चाजर्र व दो सिमकार्ड लावारिस हालत में जब्त किया गया. यह कार्रवाई जेल प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी.जेल प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती से बंदियों में हड़कंप मचा हुआ है.

जेल अधीक्षक रूपक कुमार ने बताया कि जेल में आपत्तिजनक सामान के उपयोग को कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बंदी अपने आदत में सुधार कर लें, नहीं तो रंगों हाथ पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि मोबाइल जब्ती के मामले में अज्ञात बंदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना को भेज दिया गया है. छापेमारी में जेल अधीक्षक के साथ जेल उपाधीक्षक भोलानाथ सिंह सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी शामिल थे.

यहां बताते चले कि जेल अधीक्षक श्री कुमार के योगदान के बाद से जेल के अंदर करीब 10 बार औचक छापेमारी की जा चुकी है. हर बार की छापेमारी में सेलफोन, चाजर्र व सिमकार्ड बरामद हुआ है. अभी तक करीब 30 सेलफोन, दर्जनों चाजर्र व सिमकार्ड जब्त किया गया है. पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें