11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल में बंद राजन व चंदन को दी गयी थी हत्या की सुपारी

मोतिहारी. कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार यादव की हत्या की साजिश बिजनेस पार्टनर गिरिजा नंदन राय के छोटे पुत्र राजीव राय ने रची थी़ उसने अजय की हत्या के लिए पहले शातिर टुन्ना सिंह से संपर्क किया. उसके इनकार करने पर जेल में बंद शातिर राजन सहनी व चंदन राम से मिल कर […]

मोतिहारी. कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार यादव की हत्या की साजिश बिजनेस पार्टनर गिरिजा नंदन राय के छोटे पुत्र राजीव राय ने रची थी़ उसने अजय की हत्या के लिए पहले शातिर टुन्ना सिंह से संपर्क किया. उसके इनकार करने पर जेल में बंद शातिर राजन सहनी व चंदन राम से मिल कर हत्या का प्लान किया़ इसके लिए राजीव ने दोनों को चार लाख की सुपारी दी़ एसपी सुनील कुमार ने बताया घटना के पीछे गैस एजेंसी में पार्टनरशिप का विवाद है़
राजीव गैस एजेंसी के बिजनेस पर एकाधिकार के लिए अजय को रास्ते से हटाने के प्लान में करीब दो साल से लगा हुआ था़ उन्होंने कहा कि राजीव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ फरारी की स्थिति में एक सप्ताह के अंदर उसके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जायेगी़ एसपी ने बताया कि इस घटना में साजिश सहित छह लोगों को चिह्न्ति किया गया है़ इनमें राजीव राय के अलावे, जेल में बंद तुरकौलिया रघुनाथपुर का राजन सहनी, चंदन राम सहित हरसिद्घि के धवही गांव का कृष्णा यादव, पीपरा चिंतामनपुर का रवि सहनी, तुरकौलिया रघुनाथपुर का सुदामा सहनी शामिल है़
पार्टनर का पुत्र था शामिल
कांट्रैक्टर कीलर कृष्णा यादव, रवि सहनी व सुदामा सहनी घटना के दिन आठ अप्रैल की शाम में छतौनी चौक पर पहुंच गये थ़े उस समय एजेंसी के कार्यालय में अजय कुमार यादव के साथ उनके पार्टनर का पुत्र राजीव राय भी बैठा था़ कार्यालय बंद कर बाइक से अजय घर के लिए निकल़े इस दौरान राजीव ने कीलर कृष्णा के पास फोन कर कहा कि शिकार निकल गया है़ दो बाइक से तीनों अपराधियों ने छतौनी चौक से अजय का पीछा किया़ रवि बाइक चला रहा था, जबकि कृष्णा को-ऑपरेटिव बैंक के पास पहुंचते ही अजय के कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर गोली मार दी़
पहले से कर रहे थे रेकी
कृष्णा व रवि चार दिन पहले से अजय की रेकी कर रहे थ़े यहां तक की घटना को अंजाम देने की जगह से लेकर अजय को किस जगह पर गोली मारनी है, इसका भी प्लान किया था़ छतौनी-मीना बाजार मुख्य पथ स्थित को-ऑपरेटिव को घटनास्थल चुना गया़ यह जगह रात के समय सुनसान हो
जाती है़ घटना को अंजाम देने के बाद रवि, कृष्णा व सुदामा पतली गली पकड़ जानपुल की पहुंच़े वहां से तीनों अपने घर चले गय़े सुदामा बोरो प्लेयर की भूमिका में था़ अगर अजय दोनों से बच जाता तो सुदामा उन्हें शूट कर देता़
पुरस्कृत होगी पुलिस टीम
एसपी ने कहा कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा़ पुरस्कृत होने वालों में एएसपी प्रमोद कुमार, मंडल, छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, रंगदारी सेल के ललित विजय तिवारी, दिलीप कुमार, अवधेष कुमार झा, मिथिलेश कुमार पांडेय, अमरेंद्र कुमार शामिल है़ं
बदमाशों पर दर्ज कांड
अजय को गोली मारने में गिरफ्तार रवि सहनी व सुदामा सहनी पर कई मामले दर्ज हैं़ दोनों जेल भेजे जा चुके हैं़ रवि पर हरसिद्घि थाना कांड संख्या 90/10, चिरैया थाना कांड संख्या 264/12, नगर थाना कांड संख्या 146/13 व सुदामा सहनी पर नगर थाना कांड संख्या 511/11 तुरकौलिया थाना कांड संख्या 869/14 दर्ज है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel