चिरैया बीएओ पर प्रपत्र क गठित
हुई कार्रवाई : आदेश नहीं मानने व कार्य में शिथिलता का आरोप मोतिहारी : चिरैया प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ओझा को कार्य में कोताही महंगा पड़ी. जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शकील अख्तर अंसारी ने बीएओ श्री ओझा के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. श्री ओझा […]
हुई कार्रवाई : आदेश नहीं मानने व कार्य में शिथिलता का आरोप
मोतिहारी : चिरैया प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ओझा को कार्य में कोताही महंगा पड़ी. जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शकील अख्तर अंसारी ने बीएओ श्री ओझा के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
श्री ओझा पर सरकारी कार्य में रुचि नहीं लेने, किसानों को परेशान करने व वरीय अधिकारी के आदेश की अवमानना का आरोप है. इसकी पुष्टि करते हुए डीएओ ने बताया कि चिरैया प्रखंड में खरीफ व रबी प्रत्यक्षण कीट का ससमय वितरण नहीं किया गया. बीएओ के मनमानी रवैया से प्रत्यक्षण कार्य काफी प्रभावित रहा. इसको लेकर आधिकारिक तौर पर दिये गये आदेश भी बीएओ पर बेअसर साबित हुआ.
कहा कि चिरैया प्रखंड से लगातार किसानों से मिल रही शिकायत व योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता को देखते हुए बीएओ श्री ओझा के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है. शीघ्र ही चिरैया में बीएओ का प्रभार अन्य पदाधिकारी को सौंपा जायेगा.
तेतरिया बीएओ को चेतावनी
तेतरिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी अल्टीमेटम मिला है. डीएओ ने बीएओ को कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी है. पिछले दिनों गरमा मूंग बीज वितरण में शिथिलता को लेकर तेतरिया बीएओ को आखिरी बार मौका दिया है. डीएओ ने स्पष्ट हिदायत दी है कि अगर इसके बाद शिकायत मिली या योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
गतिविधियों पर है नजर
जिले के एक-दो अन्य प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी का कार्य भी संतोषजनक नहीं है. जिनके गतिविधियों पर अधिकारियों की भी नजर है. लेकिन उनके कार्य शैली में सुधार नहीं हुआ तो उनका हाल भी चिरैया बीएओ जैसा होने वाला है. बैठक में नहीं आना और कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएओ की अब नहीं चलेगी.
कहते हैं अधिकारी
कार्य में कोताही बरतने वाले की गुंजाइश नहीं है. ससमय योजनाओं का क्रियान्वयन करना होगा. अल्टीमेटम के बाद भी रवैया से बाज नहीं आनेवाले बीएओ पर कार्रवाई तय है. आधिकारिक निरीक्षण में शिकायत मिली तो कृषि को-ऑर्डिनेटर व किसान सलाहकार पर भी कार्रवाई होगी.
मोहम्मद शकील अख्तर अंसारी
जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण