सीआइबी की टीम की कार्रवाई में छह धराये

मोतिहारी : आरपीएफ की समस्तीपुर सीआइबी टीम ने मंगलवार को 55042 मुजफ्फ रपुर-गोरखपुर सवारी गाड़ी में छापेमारी कर अवैध वेंडर सहित छह लोगों को पकड़ा है़ टीम की कार्रवाई में मोहम्मद सेराज व किशोर सहनी अवैध वेंडिंग करते पकड़ा गया, जबकि मुजफ्फ रपुर निवासी रविंद्र कुमार, राहुल कुमार व चकिया निवासी विक्रम कुमार विकलांग व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 6:22 AM
मोतिहारी : आरपीएफ की समस्तीपुर सीआइबी टीम ने मंगलवार को 55042 मुजफ्फ रपुर-गोरखपुर सवारी गाड़ी में छापेमारी कर अवैध वेंडर सहित छह लोगों को पकड़ा है़ टीम की कार्रवाई में मोहम्मद सेराज व किशोर सहनी अवैध वेंडिंग करते पकड़ा गया, जबकि मुजफ्फ रपुर निवासी रविंद्र कुमार,
राहुल कुमार व चकिया निवासी विक्रम कुमार विकलांग व महिला बागी में अनाधिकृत यात्रा करते पको गय़े बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर मोटरसाइकिल करते मेहसी के मोहम्मद अफ रोज को सीआइबी टीम ने पकड़ा़ टीम का नेतृत्व कर रहे सीआइबी के पीबी नारायण ने पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गये लोगों को मोतिहारी आरपीएफ को सौंप दिया गया है़ छापेमारी टीम में कांस्टेबल कुंदन कुमार व शंभु मेहता शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version