एक ही परिवार की दो महिलाओं का अपहरण

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में गत 28 मार्च की रात से एक साथ लापता दो महिलाओं के अपहरण का मामला आला अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद थाने में दर्ज की गई है़ मामले में अपहृत महिला के ससुर के आवेदन पर कोटवा थाना क्षेत्र के अपने ही दो रिश्तेदार को नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:08 AM
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में गत 28 मार्च की रात से एक साथ लापता दो महिलाओं के अपहरण का मामला आला अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद थाने में दर्ज की गई है़ मामले में अपहृत महिला के ससुर के आवेदन पर कोटवा थाना क्षेत्र के अपने ही दो रिश्तेदार को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है़
आरोपितों में कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव निवासी सत्येंद्र महतो व सुरेंद्र महतो है़ं दोनो आरोपित आपस में मामा- भांजा है़ं दर्ज प्राथमिकी में आवेदक ने बताया है कि घटना की रात उसकी पतोहू व पुत्री सरेह में गई थी. देर रात वापस घर नहीं लौटने पर दोनों की खोजबिन की गयी. परंतु कहीं कोई पता नहीं लग पाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि मामले की दो बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है़
ताला तोड़ चोरी
डुमरियाघाट. थाना क्षेत्र के सेमुआपुर निवासी दुलारचंद सहनी के घर बीती रात चोरो ने ताला तोड़ चोरी कर ली. चोरों ने श्री सहनी की पुत्री की शादी के लिए रखे जेवरात व कीमती कपड़ों की चोरी कर ली. चोर घटना को अंजाम देने के बाद घर के 100 मीटर की दूरी पर दो खाली पेटी छोड़ कर भाग गय़े

Next Article

Exit mobile version