Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों को हक दिलाना प्राथमिकता
मोतिहारी : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को आजादी के 65 साल बाद भी पूर्ण अधिकार नहीं मिलना दुखद है़ पंचायत प्रतिनिधियों को उनका हक दिलाना प्राथमिकता होगी़ इसके लिए जो भी कुरबानी देने की जरूरत पड़ेगी, दी जायेगी़ यह बात जिला मुखिया संघ की ओर से त्रिस्तरीय निकाय एमएलसी चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार डॉ खालिद […]
मोतिहारी : त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को आजादी के 65 साल बाद भी पूर्ण अधिकार नहीं मिलना दुखद है़ पंचायत प्रतिनिधियों को उनका हक दिलाना प्राथमिकता होगी़ इसके लिए जो भी कुरबानी देने की जरूरत पड़ेगी, दी जायेगी़ यह बात जिला मुखिया संघ की ओर से त्रिस्तरीय निकाय एमएलसी चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार डॉ खालिद ने कही.
वे बुधवार को जिलाध्यक्ष ई एहतेशाम अहमद के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थ़े कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना तभी पूरा होगा, जब पंचायती राज व्यवस्था सशक्त और मजबूत होगी़ पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूर्व में जो छल हुआ है,
वह फिर से नहीं होगा़ साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए वे प्रयासरत रहेंग़े उन्होंने सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों को वेतन, भत्ता सहित अन्य सुविधाएं और जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों में गेस्ट हाउस निर्माण कराने की मांग राज्य सरकार की है़
कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को मामले को लेकर सड़क से सदन तक प्रयास करते रहेंग़े मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष ई़ एहतेशाम अहमद, फारूख आजम, सजावल राम, महंथ दास, महंथ भागवत दास, मुखिया मुन्ना पांडेय, राजीव सिंह, अख्तर नवाब, ओसैद आलम, गोपाल महतो, किशोर कुशवाहा, बाबूलाल साह, नथुनी साह, ब्रजभूषण, राकेश कुमार, अवधेश मांझी, जयप्रकाश सहनी, रामाशंकर सहनी, अच्छेलाल यादव, हीरालाल राय, कुश कुमार यादव, मोहमद भोला, अशोक यादव, अली असगर, इरफान, बाबर अली, संजय ठाकुर, ओजैर अंजुम, डॉ अतीर्कुरहमान, पंसस भोला साह, मुन्ना खां, मुस्तफा खां, जईमुर्रहमान, हरि प्रसाद, नेसार अहमद, ढाका प्रमुख अब्दुल क्यूम, उपप्रमुख आदित्य नारायण झा, आदापुर प्रमुख नुर हसन, रामगढ़वा प्रमुख इजहार हुसैन, परवेज अहमद, राकेश कुमार मौजूद थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement