दो हजार रुपये के लिए व्यवसायी को मारी गोली

मोतिहारी : लखौरा के नौरंगिया गांव के पास बुधवार को साइकिल सवार बदमाश ने चेतन सहनी को गोली मार दी़ उसे गंभीर हालत में रहमानिया नर्सिग होम में भरती कराया गया है़ गोली उसके सिने से आरपार हो गयी है़ चेतन अजगरवा गांव का रहने वाला है़ काठमांडू में खीरा व तरबूज का व्यवसाय करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 6:10 AM
मोतिहारी : लखौरा के नौरंगिया गांव के पास बुधवार को साइकिल सवार बदमाश ने चेतन सहनी को गोली मार दी़ उसे गंभीर हालत में रहमानिया नर्सिग होम में भरती कराया गया है़ गोली उसके सिने से आरपार हो गयी है़ चेतन अजगरवा गांव का रहने वाला है़
काठमांडू में खीरा व तरबूज का व्यवसाय करता है़ वह बुधवार को घर से काठमांडू जाने के लिए निकला था़ इस बीच नौरंगिया गांव के पास उसे गोली मार घायल करदिया गया़
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच़े उन्होंने घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजवाया़ घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है़ उसके परिजनों ने गांव के ही बीरबल सहनी पर गोली मारने का आरोप लगाया है़ परिजनों के अनुसार, चेतन व बीरबल की जमीन एक ही जगह थी़ बीरबल हमेशा चेतन के जमीन के कुछ हिस्से पर अपनी दावेदारी करता है़
इसको लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था़ मंगलवार की शाम में चेतन के घर पहुंच कर बीरबल ने दो हजार रुपये मांगा़ उसने रुपये देने से इनकार कर दिया़ इस खुन्नस से उसने काठमांडू जाते समय रास्ते में घेर गोली मार दी़ उनका कहना है कि चेतन के नौरंगिया गांव के पास पहुंचते ही बीरबल साइकिल से आया और पीछे से गोली मार फरार हो गया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के घर छापेमारी की गयी, लेकिन वह घर छोड़ फरार है़ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ मामले में आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़
ग्रामीणों में गुस्सा
घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है़ अस्पताल पहुंचे अजगरवा गांव के एक ग्रामीण ने कहा कि बीरबल से सारा गांव परेशान है़ वह कइयों की साइकिल व सोलर प्लेट चुरा चुका है तो खलिहान से अनाज का बोझा भी गायब कर देता है़ विरोध करने पर गाली- गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाता है़

Next Article

Exit mobile version