16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी भटकल गिरफ्तार

दिल्ली/पटना रक्सौल/मोतिहारीः आइएम (इंडियन मुजाहिदीन) के संस्थापक यासिन भटकल (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंद्रह लाख के इनामी भटकल को रक्सौल के आदापुर के पास से पकड़ा गया है. गिरफ्तारी बिहार पुलिस ने की है. इसमें केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग रहा है. भटकल को बुधवार की रात में दो बज कर दस मिनट […]

दिल्ली/पटना रक्सौल/मोतिहारीः आइएम (इंडियन मुजाहिदीन) के संस्थापक यासिन भटकल (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंद्रह लाख के इनामी भटकल को रक्सौल के आदापुर के पास से पकड़ा गया है. गिरफ्तारी बिहार पुलिस ने की है. इसमें केंद्रीय एजेंसियों का सहयोग रहा है. भटकल को बुधवार की रात में दो बज कर दस मिनट पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कुछ लोगों के साथ बैठक कर रहा था. इसकी गिरफ्तारी रक्सौल के पास से की गयी. यह सुरक्षा एजेंसियों का कहना है. गुरुवार को दिन भर मोतिहारी पुलिस लाइन में उससे पूछताछ की गयी. इसके बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर एनआइए को सौप दिया गया.

यासीन भटकल रक्सौल इलाके में है, इसकी जानकारी मोतिहारी पुलिस को पांच दिन पहले से थी. बुधवार को जब यह बात पुख्ता हो गयी तो मोतिहारी एसपी विनय कुमार व एसपी अभियान संजय सिंह रक्सौल पहुंचे. इसके बाद भटकल की गिरफ्तार करने की रणनीति तैयार की गयी. रात दो बज कर दस मिनट के आस पास एसपी अभियान संजय सिंह ने रक्सौल बार्डर से यासीन भटकल को पकड़ा. भटकल के साथ असदुल्ला नाम का एक और आतंकी पकड़ा गया है. यह उत्तर प्रदेश के आमजगढ़ के तेलिया मस्जिद इलाके का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों ने बताया यह दिल्ली के बाटला हाउस मुठभेड़ के साथ वहां मौजूद था. एनकाउंटर के दौरान वहां से भाग निकला था. भटकल की गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

भटकल के बिहार में होने की जानकारी एनआइए व दिल्ली पुलिस को पहले से थी. इसी वजह से दिल्ली पुलिस की एक टीम पिछले एक सप्ताह से रक्सौल में रह रहे थे, जबकि एनआइए की टीम ने एक बार रक्सौल का दौरा किया था. टीम दरभंगा भी गयी थी. भटकल पिछले छह माह से दरभंगा के आसपास रह रहा था. वह वहां वैद्य का काम करता था. बताया जाता है, भटकल का दवाखाना दरभंगा के उर्दू बाजार में था. मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला भटकल ने दरभंगा में अपना बेस बना रखा था. वह यहां के दर्जनों युवकों को आइएम में शामिल किया था, जिनमें नौ युवकों को देश में विभिन्न जगहों पर हुए धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों ने बताया, नेपाल में भी इसका अच्छा बेस था, जिसे इसने हाल के महीनों में तैयार किया था. वहां भी भटकल रहा करता था. लोगों के बीच खुद को हकीम बताता था.

इधर, मोतिहारी के एसपी विनय कुमार पिछले चार दिनों से रक्सौल के पास वीरगंज में थे. वह मंगलवार को ही वापस मोतिहारी लौटे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें भटकल के बारे में सूचना मिली तो बुधवार की शाम फिर से रक्सौल आ गये थे.

गिरफ्तारी के बाद भटकल ने कई जानकारियां पुलिस को दी हैं. इसमें बोधगया ब्लास्ट में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस बात की पुष्टि एसपी विनय कुमार ने की है. एसपी ने कहा, भटकल ने देश में अन्य स्थानों में हुए ब्लास्ट में अपना हाथ होने की बात कबूल की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात गिरफ्तारी के बाद कुछ समय तक रक्सौल में ही उससे पूछताछ होती रही. इसके बाद इसे उन स्थानों पर ले जाया गया, जिनके नाम भटकल ने लिये थे. इसके बाद अहले सुबह ही उसे मोतिहारी ले आया गया था. भटकल की आंख पर गिरफ्तारी के बाद से काली पट्टी बांध दी गयी थी, जब उसे शाम के समय सीजेएम की कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया, तब उसे काले रंग का मास्क पहनाया गया.

गुरुवार को दिन में दोपहर बाद लगभग 1.10 बजे भटकल को मोतिहारी पुलिस लाइन लाया गया. इससे पहले बताया गया, भटकल को पेशी के लिए मनोतिहारी कोर्ट ले जाया जायेगा. इस वजह से कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. मीडिया की भीड़ भी कोर्ट के बाहर जमा थी, लेकिन भटकल को कोर्ट में नहीं पेश किया गया.

मोतिहारी पुलिस लाइन में भटकल के आने के बाद एनआइए की टीम भी वहां पहुंची. पुलिस लाइन के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. दो सौ से ज्यादा जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया था. इसी बीच सीएजेएम भी पुलिस लाइन पहुंचे, जो लगभग एक घंटे तक वहां रहे. वहीं, डॉ निर्भय कुमार भी पुलिस लाइन पहुंचे, जिन्होंने भटकल के स्वास्थ्य की जांच की. डॉ कुमार ने भटकल के स्वास्थ्य की जांच किये जाने की पुष्टि भी की है. शाम तक भटकल को मोतिहारी पुलिस लाइन में ही रखा गया था, जहां उससे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही थीं.

शाम पौने सात बजे के आसपास भटकल को सीजेएम सत्य प्रकाश मिश्र की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से भटकल को एनआइए की टीम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौप दिया गया. एनआइए की टीम में एसएसपी विकास वैभव भी थे. इसके बाद भटकल को वापस पुलिस लाइन लाया गया. सात बज कर पांच मिनट पर उसे सीजेएम के आवास पर ले जाया गया. बताया गया, भीड़ के कारण सीजेएम कोर्ट में भटकल की पहचान नहीं कर सके थे. इसी वजह से उसे डेरा पर पेश किया गया. इसके बाद एनआइए की टीम भटकल को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.

भटकल के पास यह मिला

दो लैपटॉप, सीडी, चार मोबाइल, फर्जी आइ कार्ड, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व पेन ड्राइव. यह सभी सामान एनआइए की टीम अपने साथ ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें