प्राचार्य व कॉलेजकर्मी बने बंधक

मोतिहारी : कॉलेज की लचर व्यवस्था के विरुद्ध अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को हंगामा किया़ आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य सहित कॉलेज कर्मियों को बंधक बनाया व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की़ छात्रों ने प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों व कर्मियों को प्राचार्य के मेनगेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:01 AM
मोतिहारी : कॉलेज की लचर व्यवस्था के विरुद्ध अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को हंगामा किया़ आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य सहित कॉलेज कर्मियों को बंधक बनाया व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की़ छात्रों ने प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों व कर्मियों को प्राचार्य के मेनगेट पर तालाबंदी कर रोके रखा़ कॉलेज के छात्र
विशाल कुमार, सतीश कुमार, अभय कुमार, कृष्णा कुमार, चंदन, दीपक, सुजीत, अमन, भास्कर, शशि, रितिक, गोपाल, नवल, अमानुल्लाह, शाहिद, सद्दाम, मुस्तकिम, रोहित आदि ने बताया कि बार-बार आश्वासन मिलने के बाद भी कॉलेज की लचर व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है़ विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री शाहिद अली खां द्वारा कॉलेज में कॉलेज को गोद लेने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है़ छात्रों ने बताया कि 14 सूत्री मांगों को लेकर हमलोग आंदोलन किये है़ं छात्रों ने कॉलेज के शिक्षकों पर आरोप लगाया कि वे कभी समय पर कॉलेज नहीं आते है़ं कॉलेज एक बजे खुलता है और दो बजे बंद हो जाता है़
वहीं प्राचार्य डॉ एके मिश्र ने बताया कि छात्रों ने सभी शिक्षकों व कर्मियों को बंधक बनाया है़ इसकी सूूचना सदर एसडीओ को दी गयी है़ प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की अधिकांश समस्याओं का समाधान किया जा चुका है़ फि र भी छात्र आंदोलन कर रहे है़ं हालांकि मोतिहारी सीओ समीर शरण व मुफिस्सल थाना के एसआई विकास वैभव के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित छात्र शांत हुए.
छात्रों की मांग
कॉलेज की छात्रों की 14 मांगे है, जिसके समर्थन में छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी की है़
– लाइब्रेरी के लिए नयी पुस्तकें उपलब्ध कराना
– कंप्यूटर लैब प्रतिदिन खुले
-वाइफाई की 10 बजे से चार बजे तक खुले
– लैब की चाबी ऐसे कर्मी के पास रहे, जो कॉलेज में प्रतिदिन उपस्थित रहे
– उपस्थिति डायरी निकाला जाये
– प्राथमिक उपचार की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करायी जाये
– कॉलेज में डिस्पेंसरी की सुविधा बहाल की जाये
– छात्रवास एक में गोदरेज व पंखा उपलब्ध कराने के बाद कमरा आवंटित किया जाय़े
– कॉलेज सुबह दस बजे से संध्या चार बजे तक खुला रहे
– कॉलेज का एकाउंट शीघ्र खोला जाये व एकेडमिक बिल्डिंग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाये
– छुट्टी के समय दो बसे चलायी जाये, जिसमें छात्रओं के लिए अलग बस चलायी जाय़े
– कॉलेज में साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था की जाय़े
– ऑनलाइन कक्षाएं प्रतिदिन चलायी जाय़े
– कॉलेज में सीटों की कटौती नहीं की जाय़े

Next Article

Exit mobile version