आश्वासन पर टूटा अनशन

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत रेल परियोजनाओं के कार्य पूरा करने की मांग को लेकर जारी अनशन सत्याग्रह गुरवार को समाप्त हुआ़ धरना पर बैठे अनशनकारियों को प्रभारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार व यातायात निरीक्षक नीलमणि तिवारी ने जूस पिला कर अनशन तुड़वाया़ समस्तीपुर मंडल के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक जफ र आजम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:02 AM
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत रेल परियोजनाओं के कार्य पूरा करने की मांग को लेकर जारी अनशन सत्याग्रह गुरवार को समाप्त हुआ़ धरना पर बैठे
अनशनकारियों को प्रभारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार व यातायात निरीक्षक नीलमणि तिवारी ने जूस पिला कर अनशन तुड़वाया़ समस्तीपुर मंडल के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक जफ र आजम के आश्वासन पर अनशन सत्याग्रह पर बैठे एलके भास्कर व सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने अनशन तोड़ दिया़ सिविल सोसाइटी के संयोजक सह गांधी संग्रहालय के सचिव पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह ने कहा है कि रेल प्रशासन ने चंपारण प्रक्षेत्र के लंबित योजनाओं के कार्य में गति लाने का आश्वासन दिया है़ कहा कि पांच सूत्री मांग पर रेलवे प्रशासन ने सुगौली-हाजीपुर रेल परियोजना के लिए 80 करोड़ रुपये देने व मोतिहारी-सीतामढ़ी रेललाइन का सव्रे कार्य पूरा कर लिये जाने समेत अन्य जानकारी दी है

Next Article

Exit mobile version