फरार अभियुक्त के घर चिपकेगा इस्तेहार

मोतिहारी : कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायी के कर्मी को अगवा कर सोना एवं नकद लूट की घटना में संलिप्त फ रार चल रहे आरोपी अभियुक्तों के घर जीआरपी इस्तेहार चस्पा करेगी़ इस कार्रवाई के बाद भी अगर अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई करेगी़ रेल एसपी विनोद कुमार ने फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:38 AM
मोतिहारी : कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायी के कर्मी को अगवा कर सोना एवं नकद लूट की घटना में संलिप्त फ रार चल रहे आरोपी अभियुक्तों के घर जीआरपी इस्तेहार चस्पा करेगी़ इस कार्रवाई के बाद भी अगर अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई करेगी़ रेल एसपी विनोद कुमार ने फ रार चल रहे आरोपी अभियुक्तों के घर इस्तेहार चस्पा करने का निर्देश कांड के अनुशंधानकर्ता को दिया है़
जानकारी देते हुए बापूधाम मोतिहारी रेल थानाध्यक्ष सरयुग राम ने बताया कि स्वर्ण लूटकांड में फ रार चल रहे तुरकौलिया के बलही निवासी बब्लू मियां, अरेराज रढिया क शेख उर्फ शेरूआ, ढाका के पिपरा वाजिद निवासी मोहम्मद नुरैन एवं घटना के लाइनर स्वर्णकार राजू सोनार के घर इस्तेहार चस्पा किया जायेगा़ कहा कि इस कार्रवाई के बाद भी अगर फ रार आरोपी अभियुक्त आत्म समर्पण नहीं करते है तो पुलिस उनके विरुद्ध कुर्की की अग्रेतर कार्रवाई होगी़

Next Article

Exit mobile version