प्लेटफॉर्म टिकट के बदले लोकल टिकट

तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर यात्री खरीद रहे किफायती टिकट मोतिहारी : तू डाल-डाल तो मै पात-पात की यह कहावत रेलवे प्रशासन एवं रेल यात्रियों पर सटीक बैठता है. इन दिनों रेलवे प्रशासन एवं यात्रियों के बीच कुछ ऐसा ही खेल चल रहा है. रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम दोगुना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:39 AM
तू डाल-डाल तो मैं पात-पात की तर्ज पर यात्री खरीद रहे किफायती टिकट
मोतिहारी : तू डाल-डाल तो मै पात-पात की यह कहावत रेलवे प्रशासन एवं रेल यात्रियों पर सटीक बैठता है. इन दिनों रेलवे प्रशासन एवं यात्रियों के बीच कुछ ऐसा ही खेल चल रहा है.
रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम दोगुना कर राजस्व बढाने का रास्ता अख्तियार किया तो यात्रियों ने भी अपना पैंतरा बदल लिया है. अब रेलवे प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए यात्री लोकल स्टेशनों की टिकट खरीद रहे है. 10 रुपये के प्लेटफॉर्म टिकट की बजाय यात्री पांच रुपये के लोकल स्टेशनों के टिकट से काम चला रहे है. भले ही इससे लोकल स्टेशनों के टिकट बिक्री में इजाफा हुआ हो लेकिन यात्री इस नयी तरकीब से अपना पांच रुपये बचाने में सफल है.
और इस खेल में उन्हें कोई रिस्क भी नही है.पांच रुपये में यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे आनेजाने की सुरक्षा मिल रही है. जबकि यात्रियों के इस पैतरा बाजी से रेलवे प्रशासन को प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर 50 प्रतिशत का नुकसान हो रहा है. आलम यह है कि रेलवे प्रशासन को यात्रियों के इस पैतरे का जवाब देने का कोई तत्काल उपाय नहीं सूझ रही
सेमरा व जीवधारा की टिकट बिक्री बढी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढने के बाद लोकल स्टेशनों के टिकट बिक्री बढ गयी है.बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के आसपास के लोकल स्टेशन जीवधारा एवं सेमरा स्टेशन के टिकट बिक्री में इसके प्रभाव से अप्रैल माह में करीब 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा होने का कयास लगाया जा रहा है. 10 रुपये के प्लेटफॉर्म टिकट की जगह लोग सेमरा एवं जीवधारा के पांच रुपये की टिकट पर काम चला रहे है.
प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री में 20 फीसदी आयी कमी
प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत दोगुना होने का असर टिकट बिक्री पर भी पड़ा है. आंकड़े बताते है कि बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 1-15 अप्रैल तक मात्र 872 प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री हुई है. इससे रेलवे को आठ हजार 720 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है. जो कि मार्च 2015 की तुलना में प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री में 20 प्रतिशत तक कमी आने की बात सामने आयी है.
एक अप्रैल से लागू है बढ़े टिकट का मूल्य
स्टेशनों पर आनेजाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री में दोगुना का वृद्वि किया है. एक अप्रैल 2015 से पांच रुपये की प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये कर दी गयी है. प्लेटफॉर्म टिकट की दाम मे हुए दोगुनी बढोतरी के बाद लोगों ने भी पैतरा बदल लिया और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए आसपास के लोकल स्टेशनों की टिकट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version