फंदा लगा आत्महत्या
मेहसी : थाना क्षेत्र के कसबा में 16 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली़ घटना शनिवार की सुबह की है.मृतका कसबा गांव निवासी लखिंद्र साह की पुत्री निभा कुमारी है़ आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया […]
मेहसी : थाना क्षेत्र के कसबा में 16 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली़ घटना शनिवार की सुबह की है.मृतका कसबा गांव निवासी लखिंद्र साह की पुत्री निभा कुमारी है़ आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है़
जानकारी के अनुसार, मृतका दो बहन और एक भाई है़ माता-पिता किसी रिश्तेदार के यहां दो दिन पूर्व गये हुए थ़े भाई बाहर रहता है़ बड़ी बहन निजी स्कूल में शिक्षिका है़
वह शनिवार की सुबह सात बजे विद्यालय गयी़ दस बजे लौटी तो छोटी बहन पंखा से लटकी हुई थी़ शोर करने पर ग्रामीण पहुंच शव को पंखा से उतारा़ बड़ी बहन ने इसकी सूचना अपने माता-पिता को दी़ वे जब घर पहुंचे तो शव देखकर घबरा गय़े पूरा परिवार शव छोड़ दरवाजा पर ताला लगा कर भाग गय़े घटना के सूचना पर दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ मोहम्मद इस्माइल अंसारी, प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अनि सीके सिंह, सअनि बीके राम दलबल के साथ पहुंच दरवाजा का ताला तोड़ शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा़ परिजनों के भागने समेत प्रेम प्रसंग की आशंका को ध्यान में रख कर पुलिस जांच कर रही है.
खेत में मिला युवक का शव, प्राथमिकी
पहाड़पुर : थाना क्षेत्र के कमाल पिपरा गांव के दिनेश मिश्र का शव पहाड़पुर-बनकटवा मार्ग में एक खेत से शनिवार को बरामद हुआ है़
बनकटवा के ग्रामीणों द्वारा खेत में शव होने की सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी़ बाद में पुलिस द्वारा शव की पहचान कराने पर शव कमाल पिपरा निवासी विरेंद्र मिश्र के पुत्र दिनेश मिश्र के रूप में हुई है़
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ मृतक का एक पैर टूटा व एक आंख बाहर के तरह निकला हुआ था़ मृतक के पिता द्वारा दो नामजद सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ बताते चले कि मृतक ट्रक चालक था, जो सटहां निवासी ललन आजाद के ट्रक का चालक था़ नामजद अभियुक्तों में ट्रक मालिक ललन आजाद, गोपीचंद्र पखनाहा पश्चिमी चंपारण शामिल है़ थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है़
बलुआ सब्जी मंडी से बाइक की चोरी
मोतिहारी. शहर के बलुआ सब्जी मंडी से चोरों ने शैलेंद्र श्रीवास्तव की स्पलेंडर प्रो बाइक चोर कर ली़ बाइक का नंबर बीआर05जे/8072 है़ उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़
बलुआ न्यू गोपालपुर मुहल्ला के रहने वाले शैलेंद्र ने पुलिस को बताया है कि सब्जी खरीदने बाजार गये थ़े बाइक लगा सब्जी मंडी में गय़े वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी़