15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के चापाकल में जहर

सुगौलीः प्रखंड के श्रीपुर भटवलिया उर्दू प्राथमिक विद्यालय के चापाकल के दूषित पानी पीने से रसोइया और दो छात्र सहित तीन चपेट में आ गए. जिसमें रसोइया मुन्नी खातून का इलाज बेतिया कराया जा रहा है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. शनिवार को जब विद्यालय खुला तब छात्र एवं रसोइया पहुंचे. जहां रसोइया सहित […]

सुगौलीः प्रखंड के श्रीपुर भटवलिया उर्दू प्राथमिक विद्यालय के चापाकल के दूषित पानी पीने से रसोइया और दो छात्र सहित तीन चपेट में आ गए. जिसमें रसोइया मुन्नी खातून का इलाज बेतिया कराया जा रहा है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. शनिवार को जब विद्यालय खुला तब छात्र एवं रसोइया पहुंचे. जहां रसोइया सहित शाहिस्ता खातून, वर्ग तीन तथा बलिउल्लाह, वर्ग दो ने पानी पिया.

थोड़ी देर बाद रसोइया गिर पड़ी तथा बच्चे पेट दर्द से छटपटाने लगे. एसएम शबनम आरा न स्थिति गंभीर देख पीएचसी तथा थाना को सूचित किया. वहीं दोनों छात्रों की स्थिति सामान्य है. वहीं घटना की सूचना पर एएसपी पीके मंडल तथा थानाध्यक्ष ललित विजय तिवारी विद्यालय पहुंच स्थिति का जायजा लिया. जहां चापाकल पर टेबलेट तथा पुड़िया पाया. जिसे जब्त किया तथा चापाकल का पानी का सैंपल लिया. एवं चापाकल सीलकर किया. वहीं शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण क्षुब्ध दिखे.

बीइओ कौशल ने बताया कि विद्यालय में आवश्यक व्यवस्था की गई है. इसको लेकर थाना मं एक मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में विद्यालय की एचएम शबनम आरा न बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में जुम्मा की छुटी थी. शनिवार को विद्यालय खुलने पर रसोइया विद्यालय आकर चापाकल से पानी पी, और उसे चक्कर आने लगा. रसोइया के साथ दो बच्चे भी पानी पीने से बीमार हो गये. जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में करायागया. जबकि रसोइया का इलाज बेतिया में कराया गया. अब सभी खबर स बाहर बताये जा रहे है एचएम ने बताया कि चापाकल में किसी के द्वारा गोली डाल दिया गया था. इसकी सूचना पर ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से छात्रों का इलाज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें