सुगौली में डायरिया पसार रहा है पांव
मोतिहारीः सुगौली प्रखंड के अमीर खां टोला में डायरिया अपना पाव पसारने लगा है. डायरिया की चपेट में गांव के तीन दर्जन से अधिक लोग प्रभावित है. डायरिया से प्रभावित शहाना खातून (14), नुरे अली (4), एहशान आलम (18), रूबी खातून (22) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य प्रभावित लोगों का […]
मोतिहारीः सुगौली प्रखंड के अमीर खां टोला में डायरिया अपना पाव पसारने लगा है. डायरिया की चपेट में गांव के तीन दर्जन से अधिक लोग प्रभावित है. डायरिया से प्रभावित शहाना खातून (14), नुरे अली (4), एहशान आलम (18), रूबी खातून (22) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं अन्य प्रभावित लोगों का इलाज सुगौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तथा कुछ लोगों का गांव में इलाज चल रहा है. मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है. सिविल सजर्न डा सरोज सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले सुगौली के अमीर खां टोला में डायरिया फैलने की शिकायत मिली थी. जिला मुख्यालय से मेडिकल टीम को वहां भेजा गया. उन्होंने कहा कि सुगौली पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है.
सारी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध है. अन्य दूसरे इलाकों में डायरिया नहीं फैले, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मौसम में डायरिया का खतरा ज्यादा रहता है. सिविल सजर्न ने लोगों को पानी उबाल कर पीने व आसपास में सफाई पर ध्यान देने को कहा है. गंदगी वाली जगहों पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि प्रयाप्त मात्र में हैलोजन की गोली, ओआरएस व जिंग के लिए मुख्यालय को लिखा गया है.