सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे निजी स्कूल

मोतिहारी : री एडमिशन के विरोध में आंदोलन को सफल बनाने को लेकर युवा संगठन की ओर से बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं व अभिभावकों की बैठक मंगलवार को गांधी संग्रहालय में संगठन के रंजीत कुमार गिरि की अध्यक्षता में हुई. संचालन संगठन के जिला सचिव हिमांशु कुमार ने किया. आंदोलन का समर्थन करते हुए मोतिहारी बार एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 2:45 AM
मोतिहारी : री एडमिशन के विरोध में आंदोलन को सफल बनाने को लेकर युवा संगठन की ओर से बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं व अभिभावकों की बैठक मंगलवार को गांधी संग्रहालय में संगठन के रंजीत कुमार गिरि की अध्यक्षता में हुई. संचालन संगठन के जिला सचिव हिमांशु कुमार ने किया.
आंदोलन का समर्थन करते हुए मोतिहारी बार एसोसिएशन के सचिव राजीव द्विवेदी ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा सुप्रीम कोट के आदेश की अवहेलना करते हुए तरह-तरह से अवैध वसूली की जा रही है.
वहीं अध्यक्ष श्री गिरि ने प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रशासन द्वारा द्वारा उठाये गये कदम की सराहना की व जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर अधिवक्ता ममता रानी वर्मा, अधिवक्ता शशि कुमार, मोहन ठाकुर, अहमद अंसारी, डॉ आर एन सिंह, डॉ अशोक कुमार गिर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version