हाथी मालिक समेत पांच पर प्राथमिकी

कल्याणपुर (पू चं). महावत त्रिभुवन राय की मौत को लेकर उसकी पत्नी सुनीता देवी ने कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सुनीता ने हाथी मालिक त्रिभुवन राय व उसके चार बेटों को आरोपित बनाया है. आवेदन में उसने कहा है कि उसके पति कटहरिया के गया सिंह के यहां काम करते थे. उससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 11:08 AM

कल्याणपुर (पू चं). महावत त्रिभुवन राय की मौत को लेकर उसकी पत्नी सुनीता देवी ने कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सुनीता ने हाथी मालिक त्रिभुवन राय व उसके चार बेटों को आरोपित बनाया है. आवेदन में उसने कहा है कि उसके पति कटहरिया के गया सिंह के यहां काम करते थे.

उससे जबरन महावत का काम कराया जाता था. अगर वो घर आते थे, तो गया सिंह व उसके बेटे जबरन उसे बुला ले जाते थे. मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. गुरुवार को भी सुबह उक्त लोग आये थे और कहा था कि बारात जाना है. इसके बाद उसका पति गया था, जहां हाथी बेकाबू हो गया और उसके पति की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version