काठमांडू में फंसे हैं मधुबन के दस लोग, परिजन बेहाल

मधुबन : प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के दर्जनों लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू में अभी भी फंसे हुए हैं. उनके परिजनों में काफी बेचैनी है़ कृष्णा नगर पंचायत के नयाटोला गांव के करीब दस आदमी अभी काठमांडू में ही है. सभी पेशे से नाई हैं. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के पांच व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 2:49 AM
मधुबन : प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के दर्जनों लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू में अभी भी फंसे हुए हैं. उनके परिजनों में काफी बेचैनी है़ कृष्णा नगर पंचायत के नयाटोला गांव के करीब दस आदमी अभी काठमांडू में ही है. सभी पेशे से नाई हैं.
जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के पांच व्यक्ति कामेश्वर ठाकुर, उसकी, पत्नी दो बेटे व एक बेटी सहित उसी समाज के रामकुमार ठाकुर, सुनील ठाकुर, प्रभु ठाकुर, रामेश्वर ठाकुर शामिल हैं,जो सुरक्षित बताये जाते हैं.
इनके परिजनों से वार्ता शनिवार को हुई थी़ मुखिया रेणु देवी ने बताया कि परिजनों से बात हुई है, सभी सुरक्षित हैं. अब उनके आने का इंतजार है़ मधुबन के हॉस्पिटल रोड निवासी मोरजाक मंसूरी के परिवार के करीब दस सदस्य काठमांडू में सुरक्षित बताये जा रहे हैं.
परिजनों के अनुसार वे एक दो रोज में स्वदेश लौट आयेंगे. इस परिवार के लोगों का कपड़ा सिलाई का पेशा है़ इसके अलावे बाजितपुर, नौरंगीया माधेपुर कई और गांव के भी लोग काठमांडू में जीविकापाजर्न करते हैं.

Next Article

Exit mobile version