बगहाः रतनमाला मध्य विद्यालय के समीप हाइटेंशन तार की चपेट में आये दीनदयाल नगर के बद्री यादव (30) की मौत हो गयी. वह बुधवार की सुबह गन्ने के खेत में शौच करने गया था. यह तार पिछले 15 दिनों से गिरा था. बार-बार की सूचना के बाद भी विभाग ने उसे न हटाने की जहमत उठायी, न ही उसमें प्रवाहित बिजली काटी.
सुबह- सुबह हुई इस घटना के बाद ग्रामीण गुस्से में आ गये. बद्री के शव के साथ रतनमाला स्कूल के समीप बगहा – लौरिया एनएच 28 बी को जाम कर दिया. पांच घंटे तक सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन किया. आवागमन रोक कर प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. वह बिजली विभाग के अधिकारियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने, बद्री के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं बेकार हो चुके बिजली के तारों को 24 घंटे में बदलने की मांग कर रहे थे. सड़क मिलते पर नगर थानाध्यक्ष गणोश राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशितों को शांत करने का प्रयास किया. आक्रोशित नहीं मान रहे थे. वह वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
चार घंटे बाद हुआ समझौता
पांच घंटे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशितों को समझाने के लिए नहीं पहुंचा. बाद में किसी ने इसकी सूचना एसडीएम को दी गयी. एसडीएम के आदेश के बाद सीओ अरविंद प्रताप शाही पहुंचे. उन्होंने आक्रोशितों को समझाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा का आश्वासन दिया गया है. बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ बद्री की पत्नी शुकांति देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.