113 शिक्षक होंगे सम्मानित
मोतिहारीः जिले के नवसृजित, प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों और पढ़ो पूर्वी चंपारण कार्यक्रम में सीआरपीसी के पद पर कार्य करने वाले 113 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर नगर भवन में उन्हें यह सम्मान मिलेगा. यह शिक्षक सम्मान समारोह डीइओ कार्यालय द्वारा आयोजित किया […]
मोतिहारीः जिले के नवसृजित, प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों और पढ़ो पूर्वी चंपारण कार्यक्रम में सीआरपीसी के पद पर कार्य करने वाले 113 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.
गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर नगर भवन में उन्हें यह सम्मान मिलेगा. यह शिक्षक सम्मान समारोह डीइओ कार्यालय द्वारा आयोजित किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विनोदानंद झा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों का उत्साह बढ़ाना है, ताकि वे अपने विद्यालयों में और बेहतर काम करें. साथ ही विद्यालयों का माहौल गुणवत्तापूर्ण हो सके. उन्होंने बताया कि शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन तीन बजे से आरंभ होगा.
चयनित बीआरपी
घोड़ासहन से ब्रजमोहन ठाकुर, हरसिद्धि से लालबाबू कश्यप, पताही से वीरवंश सिंह, सुगौली से संजीव कुमार मिश्र व ढाका से बबन कुमार सिंह शामिल हैं.