मुक्त करायी गयी अपहृता
मोतिहारी : कोटवा पुलिस ने बुधवार की सुबह अपहृत लड़की को बम नहर के पास से बरामद कर लिया़ उसका अपहरण 18 अप्रैल को शादी की नीयत से कर लिया गया था़ थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि बरामद लड़की का न्यायालय में 164 का बयान के साथ सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी […]
मोतिहारी : कोटवा पुलिस ने बुधवार की सुबह अपहृत लड़की को बम नहर के पास से बरामद कर लिया़ उसका अपहरण 18 अप्रैल को शादी की नीयत से कर लिया गया था़
थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि बरामद लड़की का न्यायालय में 164 का बयान के साथ सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है़ आरोपित युवक चितरिया गांव के पप्पू यादव फरार है़
उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ यहां बताते चले कि 18 अप्रैल को कोटवा बाजार की लड़की का अपहरण कर लिया गया था़ उसके पिता ने थाना में आवेदन देकर चितरिया गांव के पप्पू यादव व उसके पिता रंभु यादव के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़