हेल्पलाइन पहुंचा महिला उत्पीड़न का मामला
मोतिहारी : कल्याणपुर थाना अंतर्गत महिला उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है़ पीड़ित महिला प्रियंका कुंवर ने अपने सास, ससुर, भैंसुर व गोतनी के खिलाफ महिला हेल्पलाइन में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है़ इसके पूर्व भी पीड़िता ने विगत 23 अप्रैल को कल्याणपुर थाना में अपनी सास राजकुमारी देवी, ससुर परमेश्वर सिंह, […]
मोतिहारी : कल्याणपुर थाना अंतर्गत महिला उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है़ पीड़ित महिला प्रियंका कुंवर ने अपने सास, ससुर, भैंसुर व गोतनी के खिलाफ महिला हेल्पलाइन में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है़
इसके पूर्व भी पीड़िता ने विगत 23 अप्रैल को कल्याणपुर थाना में अपनी सास राजकुमारी देवी, ससुर परमेश्वर सिंह, रामजनम सिंह, सुमन देवी, हरिशंकर सिंह, हनुमान सिंह आदि लोगों पर मारपीट कर सारा समान छीन लेने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है, जो भादवि संख्या 323, 324, 504, 379 के अंतर्गत दर्ज है़ पीड़ित महिला के पति का निधन दो माह पूर्व एक दुर्घटना में हो गया था़ तब से परिवार वाले उसे मारपीट कर घर से निकालना चाह रहे है़.
मानवाधिकार उल्लंघन नियंत्रण प्रकोष्ठ की पटना शाखा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कल्याणपुर थाना प्रभारी से बात कर तुरंत संज्ञान लेने का अनुरोध किया है़ एचआरबीसी के ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि महिला उत्पीड़न किसी ही हालत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा़