मोतिहारी में मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण जिले के पिपराकोठी थाना अंतर्गत कुंवरपुर पंचायत की मुखिया मालती देवी के पति की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक पीके मंडल ने बताया कि मृतक का नाम बीरेन्द्र ठाकुर (50) है जो अपनी मोटरसाइकिल से एक शादी में जा रहे थे तभी महुआवा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:24 PM

मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण जिले के पिपराकोठी थाना अंतर्गत कुंवरपुर पंचायत की मुखिया मालती देवी के पति की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

अपर पुलिस अधीक्षक पीके मंडल ने बताया कि मृतक का नाम बीरेन्द्र ठाकुर (50) है जो अपनी मोटरसाइकिल से एक शादी में जा रहे थे तभी महुआवा गांव स्थित ईंट के एक भट्ठा के पास पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्र राजकपूर ठाकुर ने तीन नामजद पप्पू पांडेय, कुणाल सिंह और रुदल पांडेय एवं एक अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पिपराकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें आरोपियों पर पूर्व में उनके पिता से रंगदारी की मांग करने और उसे देने से इंकार करने पर दोनों पिता व पुत्र दोनों को जान से मार देने का आरोप लगाया गया है.

पीके मंडल ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी पप्पू पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य नामजद कुणाल सिंह व रुदल पांडेय की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया है.

Next Article

Exit mobile version