Advertisement
क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कराने का मिला निर्देश
मोतिहारी : बिहार आपदा विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने भूकंप के दौरान टूटे हुए या दरार पड़े मकानों का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने शनिवार को बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि दरार पड़े मकानों का आकलन कर सर्वे कराने के लिए एक […]
मोतिहारी : बिहार आपदा विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने भूकंप के दौरान टूटे हुए या दरार पड़े मकानों का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने शनिवार को बीडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि दरार पड़े मकानों का आकलन कर सर्वे कराने के लिए एक इंजीनियर का टीम गठित करें.
उन्होंने कहा कि टीम गठित कर सभी सरकारी भवनों व निजी भवनों के हुए क्षति का आकलन कर सर्वे कराएं. साथ ही सलाह दे की क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कैसे होगी. वह मकान रहने लायक है कि नहीं.
वहीं बिहार विज्ञान व प्रौद्यौगिकी विभाग के टेक्निकल सलाहकार वरुण कांत मिश्र ने भी सभी कार्यपालक अभियंताओं को क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कैसे किया जाये, इसको लेकर प्रशिक्षण दिया. मौके पर एडीएम विभागीय जांच उदय कृष्ण, डीपीआरओ मधुसुदन प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता, विजयंत सहित सभी विभागों के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement