16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकला अगवा व्यवसायी

डुमरियाघाट, मोतिहारी/बेतियाः बेतिया से अगवा व्यवसायी नीरज कुमार शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं की चंगुल से भाग निकला. वह सीधे डुमरियाघाट थाना पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई. उसने पुलिस को बताया कि वह पश्चिमी चंपारण के श्रीनगर पुजहां थाने के पुजहां पटजिलवा गांव निवासी कृपानारायण वर्मा का पुत्र है. उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पटजिलवा चौक […]

डुमरियाघाट, मोतिहारी/बेतियाः बेतिया से अगवा व्यवसायी नीरज कुमार शुक्रवार को अपहरणकर्ताओं की चंगुल से भाग निकला. वह सीधे डुमरियाघाट थाना पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई.

उसने पुलिस को बताया कि वह पश्चिमी चंपारण के श्रीनगर पुजहां थाने के पुजहां पटजिलवा गांव निवासी कृपानारायण वर्मा का पुत्र है. उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पटजिलवा चौक के पास है. गुरुवार को वह अपना लैपटॉप बनवाने बेतिया गया था. इसी बीच बेतिया स्थित संतोषी माता मंदिर के समीप से काले रंग के स्कार्पियो पर सवार चार अपराधियों ने उसे जबरन उठा कर गाड़ी में बैठा लिया तथा गमछा से आंख बांध दिया. उसे गन्ने के खेत में रात भर रखा गया. शुक्रवार की सुबह अपराधी उसे लेकर किसी अन्य स्थान पर जा रहे थे. इसी बीच डुमरियाघाट नरसिंहबाबा मंदिर के पास उनकी गाड़ी खराब हो गयी. काफी कोशिश के बाद गाड़ी ठीक नहीं हुई तो चालक ने मिस्त्री बुलाने को कहा. दो अपराधी मिस्त्री बुलाने गये. कुछ देर होने पर चालक भी गाड़ी से उतरा और नीरज को गाड़ी का वोनट पकड़ने के लिए कहा.

इसी बीच ड्राइवर को अकेले पाकर नीरज ने चालक को वोनट में दबा दिया और भाग कर डुमरियाघाट थाना पहुंचा. सअनि बलिराम उरांव पुलिस बल के साथ नरसिंह बाबा मठ के पास पहुंचे, इससे पहले अपराधी गाड़ी लेकर भाग निकले थे. थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. व्यवसायी के परिजनों ने दुरभाष पर पुलिस को बताया कि बेतिया में प्राथमिकी दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें