22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समकालीन अभियान में कई गिरफ्तार, जेल

तुरकौलिया : समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया, जिसमें शंकर सरैया के दारोगा राम, करमूल्लाह, कवलपुर के रविभूषण प्रसाद व हरदिया के जामुन सहनी है़ थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है़ फेनहारा. थाना क्षेत्र के चौहान […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

तुरकौलिया : समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया, जिसमें शंकर सरैया के दारोगा राम, करमूल्लाह, कवलपुर के रविभूषण प्रसाद व हरदिया के जामुन सहनी है़
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है़ फेनहारा. थाना क्षेत्र के चौहान छपरा निवासी महेंद्र महतो व विनोद महतो को पुलिस ने सैफ जवान के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत मोतिहारी को भेज दिया है़ इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मो जफरुद्दीन ने की है़ कल्याणपुर.
समकालीन अभियान के तहत सोमवार की रात पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव से रामनाराण ठाकुर, गरीबा से सच्चिदानंद गुप्ता, धर्मपुर से हरिहर साह, बाकरपुर से राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ सभी वारंटी थ़े छापेमारी में थानाध्यक्ष मंजर आलम, एसआई अशोक कुमार, एनके सिंह, व पुलिस बल शामिल थ़े गोविंदगंज. पुलिस की ओर से चलाये जा रहे
समकालीन अभियान के मद्देनजर मलाही पुलिस ने बीती रात अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है़
मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अनि शंकर रविदास व सअनि जलेश्वर भगत ने दलबल के साथ छापेमारी कर रामसिरिया गांव से प्रभु यादव, मलाही बाजार से शौकत अंसारी, मलाही नयका टोला से नवल किशोर ठाकुर व पुरंदरापुर गांव से कुंदन दूबे कोगिरफ्तार किया है़ पकड़े गये चारों आरोपित न्यायालय के वारंटी बताये जा रहे हैं, जिन्हें मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels