profilePicture

माओवादी बंदी को लेकर रेलवे में हाइअलर्ट

मोतिहारी : भाकपा माले के जोनल कमांडर वसीर की गिरीडीह में हुई गिरफ्तारी व कोर्ट में पेशी नहीं किये जाने पर माओवादियों ने 48 घंटे बंद का एलान किया है़ बिहार व झारखंड में मंगलवार से माओवादी बंदी को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को हाइअलर्ट कर दिया गया है़ समस्तीपुर रेलवे मंडल से जारी फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 2:29 AM
मोतिहारी : भाकपा माले के जोनल कमांडर वसीर की गिरीडीह में हुई गिरफ्तारी व कोर्ट में पेशी नहीं किये जाने पर माओवादियों ने 48 घंटे बंद का एलान किया है़ बिहार व झारखंड में मंगलवार से माओवादी बंदी को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को हाइअलर्ट कर दिया गया है़
समस्तीपुर रेलवे मंडल से जारी फ रमान में मुजफ्फ रपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सभी आरपीएफ पोस्ट को सतर्क रहने का निर्देश प्राप्त हुआ है़ संभावना जतायी गयी है कि बंद के दौरान माओवादी विध्वंसक घटना को अंजाम दे सकते है़ं रेलवे को क्षति पहुंचाने की मंशा से नक्सली रेलखंड के पुल-पुलिया, रेलवे पटरी को निशाना बना सकते है़ इसको लेक र इन जगहों पर विशेष निगेहबानी करने सहित यात्री सुरक्षा को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है़
साथ ही बंदी के दरम्यान स्थानीय पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है़ इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित गुंजन ने बताया कि आधिकारिक निर्देश के आलोक में रेलखंड पर चौकसी बढ़ा दी गयी है़ नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में रेलखंड की निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version