सर, आठ माह से लगा रहा हूं कार्यालय का चक्कर
ऋण लेने के लिए बेलने पड़ रहे पापड़ मोतिहारी : समाहरणालय परिसर स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में गुरुवार को जिला प्रशासन के साप्ताहिक जनता दरबार की अध्यक्षता अपर समाहर्ता विभागीय जांच उदय कृष्ण ने की़ जनता दरबार में बैंकों द्वारा ऋण लाभ से वंचित करने, राशनव केरोसिन, जबरन भूमि पर कब्जा करने, इंदिरा आवास के […]
ऋण लेने के लिए बेलने पड़ रहे पापड़
मोतिहारी : समाहरणालय परिसर स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में गुरुवार को जिला प्रशासन के साप्ताहिक जनता दरबार की अध्यक्षता अपर समाहर्ता विभागीय जांच उदय कृष्ण ने की़ जनता दरबार में बैंकों द्वारा ऋण लाभ से वंचित करने, राशनव केरोसिन, जबरन भूमि पर कब्जा करने, इंदिरा आवास के लाभ से वंचित करने आदि मामला छाया रहा़
जहां जिले के विभिन्न पंचायतों से आये सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं सुनायी़ इस दौरान मधुबन प्रखंड के कजराहां निवासी अवधेश गिरि ने समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत आनेवाले ऋण का लाभ दिलाने को लेकर आवेदन दिया़ कहा कि जिला पशुपालन कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2014 में दस गाय का आवेदन दिया था, जिसे मैनेजर ग्रामीण बैंक विशुनपुर तारा मधुबन द्वारा जांच करके आरएम कार्यालय में भेज दिया गया़ आवेदन संबंधी सारी कागजात मैंने प्रस्तुत किया व बैंक के वकील द्वारा लीगल ओपिनियन करा कर भी दिया़
पिछले आठ महीने तक कार्यालय का चक्कर काटते-काटते मिलने वाली सब्सिडी लैप्स कर गया़ फिर आरएम द्वारा कहा गया कि नया आवेदन देने के बाद ऋण स्वीकृत होगा़ तत्पश्चात मैंने एक अप्रैल को जिला पशुपालन कार्यालय में आवेदन दिया
फिर भी आज तक ऋण स्वीकृत नहीं हुआ़ अब कार्यालय द्वार कहा जा रहा है कि जो करेंगे डीएम ही करेंग़े वहीं पिपराकोठी थाना के पंडितपुर की गीता देवी ने सरकार द्वारा दिये गये तीन डिस्मील जमीन पर गांव के ही दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया है़ सुगौली प्रखंड के श्यामपुर निवासी शीला देवी ने वृद्धा पेंशन दिलाने को लेकर आवेदन दिया है़ मौके पर वरीय उपसमाहर्ता महमूद आलम, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक डॉ विवेक सिंह, महिला हेल्पलाइन की अमृता कुमारी आदि उपस्थित थ़े