दूसरी शादी रचाने पर हिरासत में लिया गया दूल्हा
अरेराज : शनिवार को बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में मुंडा पंचायत के उचका गांव के रामबालक पासवान पहली पत्नी को छोड़कर बभनौली के कोहवरवा निवासी भरत पासवान की पुत्री ज्ञांती कुमारी से शादी कर रहा था. उसी समय पहली पत्नी हरसिद्धि क्षेत्र मठलोहियार निवासी पूनम देवी ओपी थाना पुलिस के साथ पहुंची, लेकिन तब […]
अरेराज : शनिवार को बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में मुंडा पंचायत के उचका गांव के रामबालक पासवान पहली पत्नी को छोड़कर बभनौली के कोहवरवा निवासी भरत पासवान की पुत्री ज्ञांती कुमारी से शादी कर रहा था.
उसी समय पहली पत्नी हरसिद्धि क्षेत्र मठलोहियार निवासी पूनम देवी ओपी थाना पुलिस के साथ पहुंची, लेकिन तब तक शादी हो चुकी थी़ पूर्व पत्नी के आवेदन पर ओपी थाना पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है़