चोरी की चार बाइक के साथ आठ धराये
तुरकौलिया : चोरी की बाइक के साथ रविवार को गिरफ्तार अजमुल्लाह उर्फ नन्हक मियां की निशानदेही पर सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर चार चोरी की बाइक के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है़ इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कोटवा थाना के फ तुआ गांव निवासी […]
तुरकौलिया : चोरी की बाइक के साथ रविवार को गिरफ्तार अजमुल्लाह उर्फ नन्हक मियां की निशानदेही पर सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर चार चोरी की बाइक के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है़
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कोटवा थाना के फ तुआ गांव निवासी राजेश कुमार, मदन प्रसाद, हरसिद्धि थाना के हरपुर राय का चंदेश्वर कुमार, तुरकौलिया शंकर सरैया के रमा सिंह टोला का लखिंद्र साह शामिल है़
वहीं चार अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है, जिसमें वेबलवा राय के धीरज गुप्ता, हरपुर राय का राम प्रकाश, टिकैता हिरा लाल व हरपुर राय का रविंद्र कुमार शामिल है़ जब्त किये गये बाइक का नंबर बीआर22एस/5869, बीपी08/4917, बीआर05डी/2426 है. एक पैशन प्रो बिना नंबर की है़