जेल में बनी थी योजना
मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद कुख्यात बदमाषों के इशारे पर अपराध हो रहा है़ जेल के कुछ कुख्यात अपराधी हत्या व लूट की योजना बना रहे हैं, उसके बाद अपने गुर्गो से अपराध करा रहे है़. बंजरिया के झखिया गांव से गिरफ्तार दीना सहनी को सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अंजनी कुमार सिन्हा से […]
मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद कुख्यात बदमाषों के इशारे पर अपराध हो रहा है़ जेल के कुछ कुख्यात अपराधी हत्या व लूट की योजना बना रहे हैं, उसके बाद अपने गुर्गो से अपराध करा रहे है़.
बंजरिया के झखिया गांव से गिरफ्तार दीना सहनी को सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अंजनी कुमार सिन्हा से कैश लुटने का आदेश जेल से ही मिला था़ एसपी सुनील कुमार ने बताया कि दीना जेल में बंद कुख्यात अपराधी राजन सहनी का शार्गिद है़ छानबीन में अब तक जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार, कैश लूट का प्लान राजन सहनी ने बनायी थी़
उस समय दीना भी जेल में था़ जमानत मिलने के बाद राजन ने उससे संपर्क कर प्लान से अवगत कराया, जिसके बाद दीना व अपने साथी से मिल कर घटना को अंजाम दिया़ एसपी ने बताया कि जेल में बंद अपराध के मास्टर माइंडों की सूची बनायी जा रही है़ बहुत जल्द चिह्न्ति अपराधियों को दुरू स्त जेल मेंशिफ्ट किया जायेगा़
मोतिहारी : सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अंजनी कुमार सिन्हा को गोली मार पांच लाख रुपये लुटने के मामले में पकड़ा गया दीना सहनी शातिर अपराधी है़ उसे पीपरा पुलिस भी खोज रही थी़
उसके विरुद्ध पीपरा थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि दीना डकैती कांड में जेल गया था़ 10 दिन पहले जेल से छूटने के बाद चांदमारी चौक स्थित गुप्ता गैस के सामने गली में सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अंजनी कुमार सिन्हा को गोली मार पांच लाख की लूट को अंजाम दिया़ उसने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ साथ ही घटना में शामिल बदमाश व लाइनर के नाम का खुलासा भी किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है़
उन्होंने बताया कि दीना को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा़ इधर नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि रहमानिया नर्सिग होम में इलाजरत श्री सिन्हा को दीना की तसवीर दिखा पहचान करायी गयी है़ श्री सिन्हा ने उसकी तसवीर को देख बताया कि घटना में इसी कदकाठी के अपराधी शामिल थ़े
यहां बताते चले कि शनिवार की दोपहर बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अंजनी कुमार सिंह को गुप्ता गैस एजेंसी के सामने वाली गली में बाइक सवार दो अपराधियों ने घेर गोली मार पांच लाख रुपये लूट लिया था़