आंदोलनकारी शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

मोतिहारी : जेल भरो आंदोलन के तीसरे दिन नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को 251 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी गिरफ्तारी दी़ शिक्षिकाओं का नेतृत्व पूनम कुमारी, सरिता कुमारी, किरण कुमारी व खतिजा वेगम ने संयुक्त रूप से किया़ गिरफ्तारी देनेवालों में नागेंद्र पाण्डेय, राजेश कुमार रजक, रामविनय शर्मा, सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 1:18 AM
मोतिहारी : जेल भरो आंदोलन के तीसरे दिन नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को 251 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी गिरफ्तारी दी़ शिक्षिकाओं का नेतृत्व पूनम कुमारी, सरिता कुमारी, किरण कुमारी व खतिजा वेगम ने संयुक्त रूप से किया़ गिरफ्तारी देनेवालों में नागेंद्र पाण्डेय, राजेश कुमार रजक, रामविनय शर्मा, सहित अन्य प्रमुख है़
वहीं गिरफ्तारी के पूर्व स्थानीय बीआरसी के प्रांगण में शिक्षकों के सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षकों के चट्टानी एकता के बदौलत सरकार के दलालों के नापाक इरादों को फ लिभूत नहीं होने देंग़े रीता गुप्त, मोहमद फ खरूद्दीन, ओमप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार के पास वेतनमान के अलावा कोई विकल्प नहीं है़ मौके पर ध्रवनारायण प्रसाद, रामएकबाल सहनी, श्याम किशोर, अरविंद पाण्डेय सहित सैकडों शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी़

Next Article

Exit mobile version