21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा संसदीय बोर्ड बिहार में सीएम पद के उम्मीदवार का निर्णय लेगी: शाहनवाज

मोतिहारी: इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का संसदीय बोर्ड इस बारे में निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि अन्य दलों की भांति भाजपा संसदीय बोर्ड अगर […]

मोतिहारी: इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का संसदीय बोर्ड इस बारे में निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि अन्य दलों की भांति भाजपा संसदीय बोर्ड अगर निर्णय लेती है तो कई नेता यथा सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय और बिहार के केंद्र की राजग सरकार में कई अन्य मंत्री मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं.

पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित परिसदन में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाहनवाज ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा संसदीय बोर्ड निर्णय लेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा चुनाव पूर्व की जाये या नहीं इस बारे में निर्णय पूरी तरह से भाजपा संसदीय बोर्ड के हाथ में है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किये जाने से अधिक हमारे लिए सन्निकट चुनौती इस वर्ष होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव है जिसके लिए पार्टी की प्रदेश और केंद्रीय इकाई आपसी समन्वय के साथ काम कर रही है.

शाहनवाज ने कहा कि वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मिशन बिहार विधानसभा की 243 सीटों में 185 को प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड के विधानसभा चुनाव की तरह ही बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की पार्टी को हम शून्य पर आउट कर देंगे. शाहनवाज ने भूमि अधिग्रहण बिल, कालाधन, मंहगाई आदि मुद्दों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन मामलों पर देश और जनमानस के हित में उचित निर्णय लिये हैं.

केंद्र की वर्तमान राजग सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में शाहनवाज ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की एक इंच जमीन कारपोरेट को घराने नहीं देगी. कांग्रेस अपनी राजनीतिक जमीन छिन जाने से दुखी है. उन्हांेने कालाधन के बारे में कहा कि यह अब विदेश ही नहीं देश में भी रखना मुश्किल होगा. मोदी सरकार ने कालाधन को वापस लाने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है जो कि अपना काम कर रहा है जबकि पिछली संप्रग सरकार उससे संबंधित फाईल को दबाये रखा.

शाहनवाज ने कहा कि इसी प्रकार से राजग सरकार ने देश में मंहगाई कम करने के साथ आमजन को इससे राहत दिलाने के लिए कई कदम उठाये हैं. देश में आये प्राकृतिक आपदाओं यथा चक्रवाती तूफान, बेमौसम बारिश और भूकंप की चर्चा करते हुए शाहनवाज ने कहा कि केंद्र ने इसमें मरने वालों के आश्रितों को दी जाने वाले अनुग्रह राशि को 4 लाख रुपये से बढ़ाकर छह लाख रुपये कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें