पुलिसकर्मियों से भी उलङो, तीन धराये

सदर अस्पताल के महिला वार्ड में दो मरीजों के परिजन आपस में भिड़े मोतिहारी : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में गुरुवार को दो मरीजों के परिजन आपस में उलझ गय़े उनके बीच गाली-गलौज से विवाद शुरू हुआ़ उसके बाद हाथापाई होने लगी़ हंगामे के कारण महिला वार्ड में भगदड़ व अफरा-तफरी मच गयी़ सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:24 AM
सदर अस्पताल के महिला वार्ड में दो मरीजों के परिजन आपस में भिड़े
मोतिहारी : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में गुरुवार को दो मरीजों के परिजन आपस में उलझ गय़े उनके बीच गाली-गलौज से विवाद शुरू हुआ़ उसके बाद हाथापाई होने लगी़ हंगामे के कारण महिला वार्ड में भगदड़ व अफरा-तफरी मच गयी़
सूचना मिलते ही पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव व गृहरक्षक जवानों ने पहुंच कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं थ़े वे पुलिसकर्मी से ही उलझ गये, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया़
हिरासत में लिये गये मोहम्मद सेराज, मोहम्मद सलीम व सोनू आलम बंजरिया के सिघिंया सागर गांव के रहने वाले हैं
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह सिंघिया सागर गांव में हसनजान की बकरी रेआजुल मियां के खेत में चली गयी़ रेआजुल के घर वालों ने बकरी को मार डाला़ इस संबंध में हसनजान की पत्नी सहनाज बेगम पूछताछ करने गयी, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई़ इसमें हसनजान सहित सहनाज बेगम, पुत्र सेराज व मुन्ना व दूसरे पक्ष से रेआजुल व उसके परिवार की दो महिला घायल हो गयी़ दोनों पक्षों से घायल लोगों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया़
इस बीच रेआजुल के सहयोगी मोहम्मद सलीम अस्पताल में पहुंचा़ सेराज का कहना है कि सलीम उसको गला रेतने की धमकी दे रहा था़ विरोध करने पर मारपीट करने लगा, जबकि सलीम का कहना है कि सेराज व उसके परिजनों ने वार्ड से धक्का देकर बाहर निकालने लग़े विरोध करने मार हमला कर दिय़े
इस संबंध में पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि दोनों पक्ष के तीन लोग पकड़े गये है़ं उनसे पूछताछ की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version