फौजी का शूटर धराया

मोतिहारीः डुमरियाघाट पुलिस ने फौजी सिंह के शूटर अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है. वह हरसिद्धि के घोघड़ाहा बैरिया गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी डुमरिया गांव से सतन सिंह के बथान से हुई है. उसके पास से एक नेपाली सिमकार्ड व एक मोबाइल बरामद हुआ है. उसकी निशानदेही पर डुमरिया गांव के उदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 4:04 AM

मोतिहारीः डुमरियाघाट पुलिस ने फौजी सिंह के शूटर अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है. वह हरसिद्धि के घोघड़ाहा बैरिया गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी डुमरिया गांव से सतन सिंह के बथान से हुई है.

उसके पास से एक नेपाली सिमकार्ड व एक मोबाइल बरामद हुआ है. उसकी निशानदेही पर डुमरिया गांव के उदय सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरविंद पर हरसिद्धि, डुमरियाघाट, सुगौली सहित अन्य थाने में आधा दर्जन मामला दर्ज है. कुछ महीना पहले हरसिद्धि में संवेदक से रंगदारी के लिए निर्माणाधीन अस्पताल पर बम विस्फोट, एक सप्ताह पहले डुमरियाघाट के खजुरिया में रंगदारी के लिए लाइसेंसी शराब दुकान पर गोली चला कर सेल्समैन को घायल करने तथा सुगौली में वनस्पती माई स्थान के पास संवेदक पप्पू सिंह पर गोली चलाकर जानलेवा हमला कर दहशत फैला दिया था.

इन सभी घटना को अंजाम रंगदारी के लिए दिया गया था. पुलिस जब अरविंद को बेसब्री से खोजना शुरू की तो वह डुमरिया में अपने एक संबंधी के यहां रहने लगा था. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि डुमरिया में सतन सिंह के यहां कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधि का युवक ठहरा हुआ है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने अरविंद व उदय को दबोच लिया. हालांकि पुलिस अभी भी अरविंद की गिरफ्तारी पर चुप्पी साधे हुए है.

Next Article

Exit mobile version