16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 ड्राम स्पिरिट जब्त

मोतिहारीः समाहर्ता के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान में गुरुवार को टीम ने पांच हजार लीटर अवैध कच्च स्पिरिट जब्त किया है. कार्रवाई में एक कारोबारी भी दबोचा गया है. अधीक्षक उत्पाद दिनबंधु के नेतृत्व में टीम ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार में छापेमारी की. इसमें […]

मोतिहारीः समाहर्ता के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान में गुरुवार को टीम ने पांच हजार लीटर अवैध कच्च स्पिरिट जब्त किया है. कार्रवाई में एक कारोबारी भी दबोचा गया है. अधीक्षक उत्पाद दिनबंधु के नेतृत्व में टीम ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार में छापेमारी की. इसमें सेमरा निवासी कारोबारी पन्ना लाल साह के आवासीय बंगला से 25 ड्राम में रखे पांच हजार लीटर स्पिरिट जब्त किया है.

गिरफ्तार कारोबारी बंजरिया थाना के झखिया निवासी अशोक चौधरी बताया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत जब्ती मामले में अशोक चौधरी सहित दो अन्य कारोबारी पन्ना लाल साह व कपडसंडी निवासी देवनारायण राय के विरुद्ध विभाग ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इसकी पुष्टि अधीक्षक दिनबंधु ने की. गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया है. वहीं, दो अन्य कारोबारी फरार हैं.

इस जब्ती को विभाग अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. इसके पूर्व उत्पाद टीम ने मुफसिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा से 18 ड्राम में रखे 36 सौ लीटर तक स्परिट को जब्त किया था. पीछे हुई जब्ती की रिकार्ड इस बार टूट गया है. अधीक्षक दिनबंधु ने बताया कि जब्त स्परिट की कीमत करीब आठ लाख रुपये होगी. जब्ती से विभाग करीब 50 लाख रुपये राजस्व की क्षति से उबर पाया है. कहा कि इस कार्रवाई से कारोबारियों को काफी आर्थिक क्षति होगी. टीम में सब इंस्पेक्टर विजय कुमार व विश्व मोहन पासवान सहित सैप बल जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें