भूमि विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल
मोतिहारी . बंजरिया थाना अंतर्गत फुलवार गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गय़े घायलों में नुर महमद, दिल महमद, मनसा खातून व तेतर नेशा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ इस बाबत नुर महमद ने पुलिस कैंप में […]
मोतिहारी . बंजरिया थाना अंतर्गत फुलवार गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गय़े घायलों में नुर महमद, दिल महमद, मनसा खातून व तेतर नेशा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ इस बाबत नुर महमद ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही नसरूद्दीन मिया, अफजल मियां, अख्तर मियां, युसूफ मियां,शबाना , अफरोज मियां व नसीमा खातून को आरोपित किया है़