कंप्यूटर सेंटर के संचालक के घर पांच लाख की चोरी

मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतगत हरियण छपरा गांव में एसटीएस कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर के संचालक सुनील कुमार श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब पांच लाख से अधिक की संपति चुरा ली़ घटना गुरुवार रात की है़ सुनील अपने परिवार के साथ इलाज कराने भिलौर गये थ़े. ़ शुक्रवार को पड़ोसियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 1:23 AM

मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतगत हरियण छपरा गांव में एसटीएस कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर के संचालक सुनील कुमार श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब पांच लाख से अधिक की संपति चुरा ली़ घटना गुरुवार रात की है़ सुनील अपने परिवार के साथ इलाज कराने भिलौर गये थ़े. ़ शुक्रवार को पड़ोसियों ने घटना की सूचना दूरभाष पर दी़ उन्होंने अपने चचेरे भाई को घर पर भेजा़ उनके भाई रोहित कुमार ने शनिवार को थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी़ थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की़ उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़.