डोली धरती, घरों से निकले लोग

मोतिहारी : शनिवार की शाम 5:04 बजे आयी भूकंप के झटका से एकबार फिर लोग सहम गय़े धरती कांपी तो लोग घर छोड़ बाहर भागे, लोगों के चेहरे पर भूकंप का खौफ दिखा़ कम समय के लिए आये भूकंप के झटका को अधिकांश लोगों ने महसूस किया़ मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में लगे भूकंप मापी यंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 1:24 AM

मोतिहारी : शनिवार की शाम 5:04 बजे आयी भूकंप के झटका से एकबार फिर लोग सहम गय़े धरती कांपी तो लोग घर छोड़ बाहर भागे, लोगों के चेहरे पर भूकंप का खौफ दिखा़ कम समय के लिए आये भूकंप के झटका को अधिकांश लोगों ने महसूस किया़ मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में लगे भूकंप मापी यंत्र सेस्मोग्राफी पर भूकंप के झटका की तीव्रता 5.4 रिकॉर्ड की गयी़.

कॉलेज के इंजीनियर डा़ एक़ के मिश्र ने बताया कि दो से तीन सेकेंड तक भूकंप का झटका था़ इधर भूकंप के झटका के बाद लोगों में एकबार फिर नेपाल त्रसदी की याद को ताजा कर दिया़ किसी अनहोनी को लेकर लोगों में फिर से खौफ भर गया है़ भूकंप का यह झटका धर या कार्यालय में इतमिनान से बैठे लोगों को ही महसूस हुआ, जबकि वाहनों पर रहे लोगों को भूकंप का झटका का एहसास नहीं हुआ़ घर वाले बाहर निकले, परिजनों को मोबाइल पर संपर्क कर भूकंप के फिर आये झटका से अवगत कराया़ चांदमारी मुहल्ला के पिंकू सिंह ने बताया कि वे घर में बैठ टीवी देख रहे थे.

इसी बीच भूकंप के झटका का एहसास हुआ़ अन्य परिजनों को बताते हुए वे भाग कर धर से बाहर आय़े उन्होंने बताया कि इनका भाई घर से बाहर था, उसे फोन कर घर जल्द वापस आने को कहा़ अगरवा के दिलीप राय ने बताया कि बताया कि भूकंप के झटकें ने फिर डरा दिया़ मंगलवार को आये भूकंप के कारण दो दिनों तक घर से बाहर सोया, लगता है कि आज कि रात भी आसमान के नीचे ही बीतेगी.

Next Article

Exit mobile version